Flipkart super coin kaise use kare?6 आसान स्टेप्स!

फ्लिपकार्ट ज़ोरदार ऑफर देने के लिए जाना जाता है फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर को रिवॉर्ड भी देता है लेकिन फ्लिपकार्ट रिवॉर्ड अपने Flipkart Plus member को ही देता है. इस रिवॉर्ड प्रोग्राम को फ्लिपकार्ट ने रिब्रांड करके Flipkart Super Coins कर दिया है. Flipkart Super Coin प्लस मेंबर और नॉन-प्लस मेंबर दोनों को मिलता है. आज के इस पोस्ट में हमलोग ये जानने की कोसिस करेंगे की- flipkart super coin kaise use kare?

कही-न-कही सुपर कॉइन को Amazon Prime को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर बहुत सारे exciting rewards को रीडीम कर सकते है. हर खरीददारी पर फ्लिपकार्ट आपको सुपर कॉइन देता है, जिसका इस्तेमाल आप अगले आर्डर पर कर सकते है. सबसे पहले हमलोग ये जानेंगे की Super Coin kya hai? यहाँ इस पोस्ट में आपको Flipkart Super Coin program के बारे में हर जानकारी मिल जाएगी. इस पोस्ट में हमलोग Flipkart Super Coin use in Hindi भी जानेंगे

Flipkart 1 coin value in rupees is 1* rupees है.

तो अब सबसे पहले ये जान लेते है की, flipkart super coin kya hai?

Flipkart में Super coin kya hai?

जैसे के, मैंने पहले ही बता दिया है की, Flipkart Super coin एक रिवॉर्ड प्रोग्राम है, जो फ्लिपकार्ट की तरफ से अपने अपने कस्टमर दिया जाता है जब भी वो 100 रुपये से ज्यादा की खरीददारी करता है तब.

सुपर कॉइन हर कस्टमर को मिलता है, चाहे वो प्लस मेंबर हो या न हो. Flipkart plus member को ज्यादा दुगुना मिलता है नॉन-प्लस मेंबर वाले से. Super Coin का इस्तेमाल आप OTT subscription, फ्लाइट डिस्काउंट, होटल बुकिंग, फ़ूड आर्डर और दूसरे कामो के लिए कर सकते है. अब जानते है की Flipkart super coin kaise kamaye? आप Mi के स्मार्टफोन या कोई भी स्मार्टफोन खरीदकर फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन कमा सकते है.

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे कमाए?

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कमाने के कई तरीके है. वो सारे तरीके हमलोग यहाँ पर जानने वाले है. कोई Flipkart unlimited super coin hack नहीं है. निचे दिए गए तरीको से आप सुपर कॉइन कमा सकते है.

  1. फ्लिपकार्ट पर सामान खरीद कर.
  2. ओला, ओयो फोनपे और फ्लिपकार्ट पर दूसरे सर्विसेज का इस्तेमाल कर.
  3. फ्लिपकार्ट ऐप पर गेम खेलकर।

सुपर कॉइन कमाने का सबसे आसान तरीका यही है की, आप फ्लिपकार्ट या इसके ब्रांड पार्टनर से खरीददारी करे. इसका मतलब ये है की, आप न सिर्फ फ्लिपकार्ट बल्कि फोनपे, ओला, अर्बन कंपनी, 1MG, ओयो और zoomcar पर फ्लिपकार्ट ऐप के थ्रू खरीददारी कर सुपर कॉइन आराम से कमा सकते है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर गेम्स खेलकर भी सुपर कॉइन कमाए जा सकते है.

फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हर 100 रुपये के आर्डर पर 4 super coin कमा सकते है और मैक्सिमम 100 सुपर कॉइन एक आर्डर पर. वही नॉन प्लस मेंबर को 100 रुपये खर्च करने पर मात्र 2 सुपर कॉइन मिलते है और ज्यादा से ज्यादा 50 सुपर कॉइन मिल सकते है, एक आर्डर पर.

eRupi

अगर आप एक payback reward प्रोगाम के यूजर है तो, आप payback point को सुपरकॉइन में बदल सकते है. 6 payback point से आपको 1 super coin मिलेगा।

Flipkart super coin kaise use kare?

flipkart super coin kaise use kare

अब हमलोग जानते है, Flipkart super coin use in Hindi. अगर आपके पास पहले से कुछ सुपर कोइन्स है तो, आप इन कोइन्स का इस्तेमाल कर बहुत सारे डिस्कोउन्ट्स, डील्स और ऑफर्स के लिए कर सकते है फ्लिपकार्ट पर. Flipkart super coin use करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन हो जाये।
  2. टॉप राइट कार्नर पर अपने नाम कर क्लिक करे.
  3. अब आपको फ्लिपकार्ट प्लस जोन पर क्लिक करना है.
  4. अब “My reward store” पर क्लिक करे.
  5. अब आपको लिस्ट मिल जायेंगे ऑफर्स के जिसको आप सुपर कॉइन से खरीद सकते है.
  6. आपको ऑफर सेलेक्ट करने के बाद claim offer पर करना है.

आप फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल कर सामान भी खरीद सकते है. सुपर कॉइन से सामान खरीदने के लिए बस आपको checkout के समय pay with super coin को भो सेलेक्ट करना है. आप पूरा पेमेंट सुपर कॉइन से नहीं कर सकते है, आप कुछ पैसे और कुछ सुपर कॉइन देकर सामान खरीद सकते है. इसका इस्तेमाल कर रिचार्ज(फ़ोन, dth और ब्रॉडबैंड)भी किया का सकता है.

एक सुपरकॉइन की वैलिडिटी एक साल की होती है उसके बाद वो कॉइन expire हो जाती है, मतलब आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

Flipkart Super Coins deals and offers

flipkart super coin use in hindi

अभी फ्लिपकार्ट तीन तरह से सुपर कॉइन डील दे रहा है, सामान पर एक्सक्लूसिव डिस्कोउन्ट्स, एक रुपये में सामान खरीदना और सुपर कॉइन से सामान खरीदना। 150 सुपरकॉइन का इस्तेमाल कर आप फर्नीचर और मैट्रेस्सेस पर 10% तक का डिस्काउंट पा सकते है. आप सिलेक्टेड प्रोडक्ट पर 20% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है. इसके अलावा आप 1 रुपये में sweatshirt, बेडशीट्स, फेसमास्क और दूसरे सामान खरीद सकते है.

आप 2500 supercoin का इस्तेमाल कर 2500 रुपये का Flipkart gift voucher खरीद सकते है. इन कोइन्स का इस्तेमाल कर आप, होम एप्लायंस, AC, वाशिंग मशीन और डिशवाशर, फ्रिज, किचन एप्लायंस, वैक्यूम क्लीनर्स, एयर purifiers जैसे कटेगोरी पर ऑफर और डिस्कंट ले सकते है.

फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन के फायदे क्या है?

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन के बहुत सारे फायदे है, सुपर कॉइन जिनके भी पास है, वो निचे दिए गए फायदों को उठा सकते है.

  • आप फ्लिपकार्ट पर अगर शॉपिंग करते है तो, आप सुपर कॉइन कमा सकते है. आपको पता होना चाहिए की, फ्लिपकार्ट सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट है.
  • इसके मदद से आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है, flipkart assured products पर.
  • आप सुपर कॉइन का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट से जुड़े प्लेटफार्म पर भी कर सकते है. जैसे की- Oyo, Zomato, Swiggy और दूसरे वेबसाइट और ऐप.
  • इन कॉइन को आप कभी-भी अपने ज़रूरत के अनुसार रीडीम कर सकते है.
  • इससे आप वाउचर और कूपन भी खरीद सकते है.

फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन रीडीम कैसे करे?

सुपर कॉइन को रीडीम करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करले।
  • अब आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाना है.
  • अब आपको प्लज़ जोन में जाना है.
  • प्लस जोन में जाने के बाद “My plus Coin Balance” पर क्लिक करना है.
  • पिछला स्टेप को पूरा करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जहां से आप अपने सुपर कॉइन को खर्च कर सकते है.
  • आपके पास कम से कम 50 सुपरकॉइन होने चाहिए किसी भी ऑफर को लेने के लिए.

तो उम्मीद है की, आप सभी को flipkart super coin kaise use kare, flipkart super coin use in Hindi और flipkart super coin kaise kamaye. सब समझ आ गयी होगी। आप इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे. और चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है, लेकिन इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment