Google Search Tips and Trick Hindi- 5 Ultimate tips

Google Search Tips and Trick Hindi

हम सभी internet से जानकारी प्राप्त करने के लिए Google Search का इस्तेमाल करते है . Internet एक library जहा पर आपको हर तरह की जानकारी मिल जाएगी और Google या Google Baba इस library का लाइब्रेरियन है जिसे सब पता है की आप जो जानकारी खोज रहे है वो कहा है जब आप इस search engine पर search करते है तब ये आपको आपको बिलकुल सटीक जानकारी आपके शामे पेश कर देता है . आज इस post में कुछ ऐसे Unkonwn Google Search Tricks in Hindi/Google Search Tips and Trick Hindi के बारे में जानेगे जो आपके search result को और भी accurate बना देगा जिसे से आपको आपकी जानकारी और भी आसान से मिल जाएगी .
Google पर हम search कैसे करते है हम बस अपने सवाल को search bar में टाइप कर देते है और search कर देते है . जैसे की आपको पता करना है की
Digital marketing agency in Patna
Best budget smartphone in 2019
इस आर्टिकल को Google पर सर्च करने के लिए आप search करेंगे
  • Unkown Google Search Tricks in Hindi
  • Google Search Tricks Hindi
इन सभी तरीको का इस्तेमाल 95% लोग करते सभी Search Engines पर (Google, Bing, Yahoo और Yandex, Baidu) ये सभी Search Engines है . ऊपर बताया गया सर्च terms की तरह search करना बिलकुल basic और आसान तरीका है . लेकिन आज की इस post में हमलोग कुछ Google Search Tips and Trick Hindi और कुछ advance तरीको के बारे में जानेंगे जिससे Google Search और भी accurately काम कर सकता है .

Unknown Google Search Tricks In Hindi

Google Search Tricks List- Mazedar Tricks

⦁ Minus (-) Trick
⦁ Asterisk (*) Trick
⦁ Site (:) Trick
⦁ Related Trick
⦁ Google Search Tool Tricks
अब हम एक -एक करके इन सभी Search Tricks के बारे में बात करेंगे.

Minus (-) Trick

इस trick का इस्तेमाल करके हम किसी स्पेसिफिक keyword या फिर सर्च टर्म को हटा सकते है , मतलब की अगर आप Google पर Smartwatch के बारे में search कर रहे है, आप Google पर search कर रहे है Best Smartwatch Under 30000 in India, अगर आप चाहते की Google किसी भी Apple के Smartwatch को search result में न दिखाए इसके लिए आप ऐसा कर सकते hai-
Best Smartwatch under 30000 in India -Apple Smartwatch
ऐसा करने के बाद Google आपको search result में Apple के smartwatch को नहीं दिखायेगा.

Asterisk (*) Trick

ये search trick काफी important है , क्यों की मान लीजिये अगर आप किसी movie या फिर किसी product या फिर किसी गाने का पूरा नाम भूल जाते है तो आप क्या करेंगे , तो इस search trick का इस्तेमाल यही पर होता है . उदहारण लेकर समझते है –
अगर आपको “हम आपके है कौन” मूवी के बारे search करना है , और आपको सिर्फ आधा नाम ही याद है , हम आपके के बाद याद नहीं है तो आप यहाँ इस सर्च trick का इस्तेमाल कर सकते है आप इस term को Google पर इस तरह Search कीजिये –
Google Search Tips and Trick Hindi
Hum apke *
इस तरह search करने बाद Google isse से ज़ुरा एकदम popular keyword को search रिजल्ट में दिखायेगा .

Site (:) Trick

मान लीजिये की आपको Mastiseghumo.com पे आपको पता करना है की “best time to post on इंस्टाग्राम” रिलेटेड post है या नहीं. मान लीजिये आप इस पोस्ट तक navigate नहीं कर पा है तो आप इस search trick का इस्तेमाल कर सकत है. इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टाइल में search करना होगा.
Google Search Tips and Trick Hindi
Best time to post on Instagram:mastiseghumo
फिर आपको search result में इस पोस्ट का direct link मिल जायेगा इस post का mastiseghumo.com के लिए.
आपका
search term:website/blog का नाम बस हो गया आपका काम,

Related Trick

मान लीजिये की आप किसी keyword Google पर search करते है और आप किसी आर्टिकल को पढ़ रहे है लेकिन आप उस article से पूरी तरह से satisfy नहीं है और आप उससे related कोई दूसरा blog/website नहीं मिल रहा है तो आप इस search trick का इस्तेमाल कर सकते है . उदहारण लेते है –
आप mastiseghumo जैसे दूसरे वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है तो फिर आप इस तरह search kare-
related:mastiseghumo
फिर Search result में आपको mastiseghumo blog जैसे दूसरे blog मिल जायेंगे.

Google Search Tool Trick

इस tool का इस्तेमाल करे के आप किसी भी topic से related updated information हासिल कर सकते है . मान लीजिए आप Search कर रहे है गूगल सर्च Algorithm अपडेट के बारे में तो ऐसे में आपको पूर्ण update भी मिलेंगे, लेकिन इस tool का इस्तेमाल करके आप डेट, time यहाँ तक की region select कर के भी updated रिजल्ट पा सकते है .
इसके लिए आपको आपके search term को Google पर सर्च करना है , फिर आपको search bar के निचे दिए गए tool ऑप्शन में जा कर Region, Time और Date select करना है फिर आपको result आपके चुने गए ऑप्शन के हिसाब से दिखेगा .
तो दोस्तों ये था Top 6 Unkown Google search Tricks/Google Search Tips and Trick Hindi, जिसका इस्तेमाल करके हम बहुत ही जयदा accurate data पा सकते है Google Search Engine से और अपना समय भी बचा सकते है .

दोस्तों ये जानकारी बहुत जरुरी था क्योंकी अभी भी India में Digital Literacy Rate बहुत काम है . तो आप सभी से एक request है आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करे जिन्हे इसकी जरूरत है . क्युकी भारत को digitally साक्षर करने के लिए ये बहुत जरुरी है.

Google Search Tips and Trick Hindi End

Leave a Comment