Tips and Tricks for Netflix, watch Netflix like pro

आज Netflix दुनिया का बहुत बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है और इसके पास 151 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. नेटफ्लिक्स के बहुत बड़ा कंटेंट लाइब्रेरी है अलग-अलग केटेगरी में जैसे की- कॉमेडी, एक्शन और हॉरर. हम में से बहुत लोग नेटफिल्क्स का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते है या फिर इससे पूरा आउटपुट नहीं ले पाते है है. आज के इस पोस्ट में Tips and Tricks for Netflix के बारे में जानेंगे जिससे आप नेटफ्लिक्स का और आनंद ले पाएंगे.

netflix tips and tricks

Tips and Tricks for Netflix

Wipe Watch History

हिस्ट्री किसी भी आदमी के बारे में बहुत कुछ बताता है, इसे गोपनीय रखना चाहिए. अगर आप नहीं चाहते है की कोई आपका Netflix View History कोई न देखे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. अपने watch हिस्ट्री को मिटाने के लिए नेटफ्लिक्स अकाउंट में जाये वहाँ पर view activity में आपको आपकी देखि हुई सारी वीडियो की जानकारी मिल जाएगी. यहाँ पर आपको सिर्फ block icon पर क्लिक करना है बस हो गया और अगर आप पुरे एक्टिविटी को हटाना चाहते है तो हाईड आल पर क्लिक कीजिये बस हो गया आपका काम. वहाँ पर आपको download all का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपने हिस्ट्री को CSV File में भी download कर सकते है.

Best Movies on Netflix

Netflix Roulette

नेटफ्लिक्स के पास इतना बड़ा कंटेंट लाइब्रेरी है की आप आसानी से कंफ्यूज हो जायेंगे की क्या देखे? Netflix Roullete के इस्तेमाल से आप कंफ्यूज नहीं होंगे. नेटफ्लिक्स रौलेट एक वेबसाइट है जो आपके पसंद के अनुसार Netflix content suggest करता है. यहाँ पर आपको अपना इंटरेस्ट बताना होता है पहले, फिर उस अनुसार ये आपको वीडियो/मूवी suggest कर देता है, ये कुछ parameters का इस्तेमाल करता है, जैसे की IMBD Score और Rotten Tomatoes Score. जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो तो पहले आपको ये सब जानकारी देनी होगी.

Change Subtitle Appereance

Subtitle बहुत काम अत है जब आप किसी दूसरे भाषा की फिल्म या TV shows देखते है, नेटफ्लिक्स अपने users को उनके अनुसार subtitle के font, shadow, text size subtitle background को बदल सकते है. इसके लिए आपको अकाउंट में जाना होगा फिर subtitle appreance में जाकर आप ये सब को अपने अनुसार सेट कर सकते है.

Netflix Smart Download

अगर आप ऑफलाइन नेटफ्लिक्स वीडियो देखना चाहते है तो डाउनलोड कर लीजिये नेटफ्लिक्स आपको ये सुविधा देता है. नेटफ्लिक्स इससे भी जयदा कर सकता है, स्मार्ट डाउनलोड के इस्तेमाल से जब आप किसी एपिसोड को देख रहे होते है तो अगले एपिसोड को डाउनलोड कर लेता है इतना ही नहीं, और देखि हुई एपिसोड को ऑटोमेटिकली रिमूव कर देता है जिससे आपको स्टोरेज की टेंशन नहीं होती है.

इसकी सबसे खास बात ये है की डाउनलोड करने के लिए ये मोबाइल डाटा का इस्तेमाल नहीं करता है,ये सिर्फ उस समय वीडियो डाउनलोड करता है जब आप Wi-Fi से कनेक्ट रहते है. मैं तो यही कहूंगा आप स्मार्ट डाउनलोड को हमेशा ऑन रखे.

इसको ऑन करने के लिए नेटफ्लिक्स अप्प में निचे टास्क बार पर डाउनलोड वाले आइकॉन पर क्लिक करे और नए विंडो में ऊपर की तरफ जाकर स्मार्ट डाउनलोड कर दीजिये.

ये फीचर आपको नेटफ्लिक्स अप्प के Android, iOS Amazon Fire tablets और windows versions पर उपलब्ध है.

IMBD Ratings on Netflix

आप कोई फिल्म देखने से पहले उसकी IMBD rating जरूर देखते होंगे अगर आप नेटफ्लिक्स पर IMBD ratings देखना चाहते है तो आपको एक chrome extension इनस्टॉल करना होगा क्रोम ब्राउज़र में जिसका नाम Enhancer for Netflix. इसको instal करने के बाद आप नेटफ्लिक्स पर वीडियो/फिल्म की रेटिंग्स देख पाएंगे.   Enhancer for Netflix पर एक अकाउंट banana होगा आप गूगल अकाउंट से डायरेक्टली लोग-इन कर सकते है, अकाउंट बनाने के बाद ये अपने आप एक्टिवटे हो जायेगा.

तो बस ये थे कुछ नेटफ्लिक्स टिप्स एंड ट्रिक्स(Tips and Tricks for Netflix) जिसका इस्तेमाल कर आप नेटफ्लिक्स जयदा आनंद ले सकते है. आप इन tips and tricks के बारे में क्या सोचते है निचे कमेंट में जरूर बताये.

Leave a Comment