Meesho App se paise kaise kamaye? Scam है क्या? 3 तरीके कमाने के

Meesho App se paise kaise kamaye?

2022 में आपने कही न कही मीशो का ad जरूर देखा होगा। मीशो एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, बिना क्वालिटी कोम्प्रोमाईज़ किये। मीशो एक भारतीय कंपनी है, जो एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां पर कोई भी लीगल वेंडर यहाँ पर अपना प्रोडक्ट पुरे भारत में बेच सकता है, इसके साथ कोई भी इंसान जो भारत में रहता है, वो यहाँ से खरीदारी कर सकता है. अब रही बात की Meesho app se paise kaise kamaye? इस ऐप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, या इसके वेबसाइट पर जा सकते है.
भारत में बड़े -बड़े ecommerce प्लेटफार्म है जैसे की- अमेज़न, फ्लिपकार्ट। इन प्लेटफार्म पर आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है, लेकिन मीशो पर आप रीसेल भी कर सकते है. Meesho भारत का सबसे बड़ा reseller app है. आप मीशो की मदद से खुद का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है. मैं बताऊंगा आगे की, आपको meesho supplier बनकर पैसे कैसे कमाए?
Meesho Reseller App se paise kaise kamaye

Meesho app kaise use kare?

  • खरीदारी करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पुरे भारत में सामान बेचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकते है.

इस ऐप को इस्तेमाल करने का दो तरीका है, पहला अगर आप एक खरीदार है तो, आप मीशो का इस्तेमाल सस्ता ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए कर सकते है. वहीं अगर आप एक बिज़नेस चलाते है तो, आप मीशो ऐप की मदद से अपने प्रोडक्ट को पुरे भारत में बेच सकते है. मतलब की आप मीशो का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है. आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी सामान बेच सकते है. तो ये थे मीशो ऐप यूज करने के दो तरीका।

Reliance Jio Mart

ये एक reseller business है, जिसमे आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है. तो अब हम इस ऐप्प के बारे में जानते है, की ये काम कैसे करता है. तो सबसे पहले जानते है, की Reseller Business क्या होता है?

What is Reseller बिज़नेस? Reseller Business क्या है?

इसका सीधा मतलब ये है की आप किसी मैन्युफैक्चरर से या फिर किसी व्होलसेलर से प्रोडक्ट खरीद कर अपने मुनाफे के साथ बेचते है. लेकिन इस ऐप की मदद से आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना नहीं पड़ेगा, आप प्रोडक्ट को अपने मुनाफे के साथ सीधे कस्टमर को बेच सकते है. ये बिलकुल एफिलिएट मार्केटिंग और dropshiping business की तरह है. 

मीशो से पैसे कैसे कमाए?

Meesho पर आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है, पहला प्रोडक्ट resale का और मीशो रेफरल प्रोग्राम से. आप मीशो के प्रोडक्ट्स को whats app पर शेयर कर कमीशन कमा सकते है. अगर आपके पास दुकान है तो, मीशो से जुड़कर अपने सेल को बढ़ा सकते है.

Meesho reselling से पैसे कैसे कमाए?

Meesho एक मोबाइल ऐप है, मतलब की आप अपना Business अपने मोबाइल से अपने घर से कर सकते है. इस reseller platform से करोड़ो लोग जुड़ चुके है, और सभी महीने 21000 तक कमाते है. यहाँ पर आपको 90 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट मिल जायेंगे बेचने को. इसे join करना बिलकुल आसान है, मान लीजिए आप कोई affiliate progam ज्वाइन करेंगे तो आपको tax डिटेल, और website या फिर youtube चैनल होना चाहीए.
लेकिन Meesho ज्वाइन करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से ज्वाइन कर सकते है, जैसे आप whats app में करते है. Meesho पर आपको प्रोडक्ट मिल जायेंगे जैसे Amazon और Flipkart पर मिलते है. आप अपने पसंदीदा product को सेलेक्ट करे और आप इसे अपने दोस्तों, family member या social media पर शेयर कर सकते है. 
एक बार जब आप मीशो ज्वाइन कर लेते है, उसके बाद आप दुसरो के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़ कर और बेच कर पैसे कमा सकते है. बस अब आपको प्रोडक्ट सेल करवाना है.

मीशो पर सामान बेचकर पैसे कैसे कमाए?

मीशो पर सामान बेचना काफी आसान है, इसके लिए आपके पास कुछ प्रोडक्ट होना चाहिए और साथ में GST No. इसके बाद आप खुद को मीशो प्लेटफार्म पर सप्लायर के रूप में पंजीकरण कर वाले, इसके आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। जब आप खुद को यहाँ रजिस्टर कर लेंगे, उसके बाद आप अपने डैशबोर्ड पर जाकर खुद के प्रोडक्ट को यहाँ अपलोड कर सकते है, उसके बाद ये अप्रूवल के लिए जायेगा, फिर वो लाइव हो जायेगा मीशो वेबसाइट पर. उसके बाद आपको आर्डर आने शुरू हो जायेंगे।
अकाउंट बनाते समय आपसे अकाउंट डिटेल माँगा जायेगा और उसी अकाउंट में आपको आपका पेमेंट मिल जायेगा।
मीशो पर सामान बेचने का सबसे बड़ा फायदा ये है की, आपको यहाँ पर आपको 0% कमिशन देना होता है, मतलब की यहाँ पर आप बिलकुल मुफ्त में अपना सामान बेच सकते है. वही फ्लिपकार्ट और अमेज़न अपने मार्केटप्लेस पर सामान बेचने के लिए कमिशन लेते है. मीशो पर सामान बेचना ही मीशो से पैसे कमाने का सबसे अच्छ तरीका है.
इसके अलावा आप इस ऐप को रेफेर कर के भी पैसे कमा सकते है. लेकिन इस तरीके से बहुत पैसे नहीं कमा सकते है.

क्या मीशो ऐप सुरक्षित है?

कोई भी किसी चीज़ का इस्तेमाल करता है, तो उसका सबसे पहला सवाल ये होता है, क्या वो चीज़ सुरक्षित है? तो मैं आपको बता दूँ की, Meesho एक बेंगलुरु बेस्ड सोशल ecommerce प्लेटफार्म है, जहाँ पर सामान ख़रीदा और बेच जा सकता है. इस startup को बहुत सारे reputed investor से फंडिंग मिल चुकी है. जैसे की- Sequoia India, RPS ventures, DST partners, Y Combinator, Prosus Ventures, B Capital, Softbank etc..

ये स्टार्टअप हर महीने लगभग $40-50 मिलियन डॉलर खर्च कर रही नए कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए. इसकी वैल्यूएशन $5 बिलियन के आस-पास है. इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

शेयर करते समय आपको प्रोडक्ट की सारी जानकारी मिल जाएगी जिसे आप अपने कस्टमर को दिखा सकते है, साथ में इमेज भी मिल जाएगी. अगर आपको बेचने के समय कोई परेशानी आती है तो Meesho team की तरफ से आपको पूरी हेल्प मिलेगी. 

मीशो सोशल कॉमर्स कैसे काम करता है?

आज के समय में लगभग पूरी दुनिया सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है, जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, whats app. और मीशो इसी का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बेच कर लोगो को पैसा कमाने का मौका देता है. अगर आप अपने सर्किल में कुछ भी प्रोडक्ट सेल करते है तो, आप आराम से पैसे कमा सकते है. यहाँ पर थोड़ा अलग कांसेप्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

यहाँ प्रोडक्ट सस्ता होने के कारण ये है, की यहाँ पर जो वेंडर होते है, वो आमतौर व्होलसेलेर या मैन्युफैक्चरर होते है, जिसके कारण यहाँ सामान सस्ते में मिल जाता है. और आप थोड़ा मार्जिन ऐड कर प्रोडक्ट बेच पैसे कमा सकते है. यहाँ पर प्रोडक्ट आपका नहीं होता है. ये एफिलिएट मार्केटिंग के जैसा ही है, लेकिन थोड़ा सा अलग.

मीशो की विशेषता 

मीशो की कई विशेषता है. उनमे से कुछ निचे दिए गए है.

  • कैश ऑन डिलीवरी
  • 14 दिन का return/रिप्लेसमेंट
  • अगर आप यहाँ एक सप्लायर है, जीरो कमीशन की सुविधा मिलती है.
  • यहाँ पर 14 दिन का पेमेंट साइकिल है. 14 दिन के अंदर आपका पेमेंट आपको मिल जाता है.(सप्लायर)

तो दोस्तों, meesho app se paise kaise kamaye के बारे में बस इतना ही, अगर आप भी घर बैठे – बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कामना चाहते है तो आपको इसे जरूर ज्वाइन  करना चाहिए.

Leave a Comment