Video call kaise kare? Android par best Hindi guide

इस आर्टिकल में पता चलेगा की, Video call kaise kare, एंड्राइड मोबाइल से. एंड्राइड फ़ोन में built-in ऑप्शन होता है, वीडियो कॉल. तो हमलोग बिल्ट-इन ऑप्शन के बारे में भी जाएंगे और गूगल डुओ से वीडियो कॉल कैसे करे, ये भी जानेंगे। और थर्ड पार्टी ऐप से कैसे करे ये भी जानेंगे।

स्टरलिंक क्या है?

बिल्ट-इन ऐप से video call kaise kare?

इसका फायदा उठाने के लिए आपका फ़ोन और नेटवर्क कर्रिएर इस फीचर को सपोर्ट करना चाहिए। वैसे अब के सारे फ़ोन इस फीचर को सपोर्ट करते है, जिससे आप डायरेक्टली फ़ोन ऐप से वीडियो कॉल कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. अपने फ़ोन पर फ़ोन ऐप खोले
  2. जिसको वीडियो कॉल करना चाहते है, उस कांटेक्ट को select करे
  3. उस कांटेक्ट नाम के निचे आपको वीडियो आइकॉन दिखेगा, उस tap करे जिसके बाद वीडियो कॉल शुरू हो जायेगा।
  4. आप जिसको वीडियो कॉल कर रहे, वो अगर recieve करता है तो वीडियो कॉल कनेक्ट हो जायेगा। अपने जिसको कॉल किया है, वो फ़ोन अगर phone app से वीडियो कॉल नहीं support करता है तो वो ऑडियो कॉल में बदल जायेगा।

इस फीचर का कुछ नुकशान भी जैसे की- अगर किसी ऐसे को वीडियो कॉल कर रहे है, जो iOS device यूज़ कर रहा है, तो उसे कॉल नहीं लगेगा। एक और बात है, जिसे आप कॉल कर रहे है, उसके फ़ोन में ये फीचर होना चाहिए।

Caller id kaise chupaye?

अब हमलोग ये जान लेते है, की गूगल डुओ से वीडियो कॉल कैसे करे?

Google duo से video call kaise kare?

ज्यादतर एंड्राइड में google duo video calling app पहले से installed होता है. Pixel phone या एंड्राइड वन फ़ोन में डुओ का इस्तेमाल आप सीधे कांटेक्ट ऐप से ही कर सकते है. अगर आपके पास गूगल पिक्सेल फ़ोन एंड्राइड वन फ़ोन नहीं है फिर भी आप इसे यूज कर सकते है, लेकिन दो devices में डुओ का इस्तेमाल बहुत अच्छे से होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. डुओ ऐप को खोले, इनस्टॉल करने के बाद. अगर पहले से इन्सटॉल नहीं है तो, प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें.
  2. जब पहली बार इस ऐप को खोलेंगे तो, ये ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे आपको allow करना है. आपके फ़ोन में जितने भी कांटेक्ट गूगल डुओ यूज़ करते है, उसे आप वीडियो कॉल कर सकते है.
  3. अब आपको जिसको वीडियो कॉल करना है, उसे सेलेक्ट करे.
  4. अब आपको वीडियो कॉल आइकॉन पर tap करना है, उसके बाद कॉल लगना शुरू हो जायेगा। इसमें एक फीचर है, जिसका नाम knock knock है, जिससे आप जिसे भी कॉल करेंगे उसे डुओ आपका live video feed भेजता है, जिससे सामने वाले को ये पता चल जाता है की, कौन कॉल कर है, साफ-साफ.
  5. अगर कोई कांटेक्ट डुओ यूज़ नहीं कर रहा है तो, उसे आप invite भी कर सकते है.

अब हम ये जानते है की, थर्ड-पार्टी वीडियो कालिंग ऐप से वीडियो कॉल कैसे करे? अगर आप इन-बिल्ट ऐप का या गूगल डुओ का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है, तो आप किसी दूसरे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है.

एंड्राइड के लिए बहुत सारे फ्री वीडियो कालिंग ऐप मौजूद है, गूगल प्लेस्टोर पर. अगर कुछ अच्छे नाम लूँ तो, फेसबुक मैसेंजर और whats app, ये दोनों काफी अच्छे वीडियो कॉल ऐप है.

Whats app और फेसबुक मैसेंजर में वीडियो कॉल करना लगभग एक जैसा है. आपको जिसे कॉल करना है, उसे खोजे और उसके प्रोफाइल खोले, उसे बाद आप वीडियो कॉल आइकॉन पर tap कर, जिसके बाद कॉल लगने लगेगा। इन दोनों ऐप पर आप 50 लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते है.

इन सभी ले अलावा आप video confrencing platform zoom का भी इस्तेमाल कर सकते है, मोबाइल वीडियो चैट के लिए. पर ज़ूम पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको meeting क्रिएट करना पड़ेगा, क्युकी ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है. अगर आप बहुत लोगो के साथ वीडियो कॉल करना चाहते है तो, आप zoom का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इसमें 100 लोगो के साथ वीडियो कॉल कर सकते है.

तो इन तरीको के मदद से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते है. सभी ऐप पर वीडियो कॉल करना एक जैसा ही है, बस आपको उस आदमी को सेलेक्ट करना है, जिसे आप video call करना चाहते है, फिर वीडियो कॉल आइकॉन पर tap करे, कॉल लगने लगेगा।

Video call से जुड़ी कुछ सवाल।

वीडियो कालिंग क्या है?

ये भी एक प्रकार का फ़ोन कॉल है, लेकिन इसमें ऑडियो/आवाज की जगह वीडियो और ऑडियो दोनों का इस्तेमाल होता है, इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है. इसमें दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे का चेहरा देख सकते है. इसे कभी-कभी VoIP भी कहा जाता है. VoIP का फुल-फॉर्म Voice Over Internet Protocol होता है.

वीडियो कॉल करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

इसके लिए दोनों तरफ एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए जिससे वीडियो कॉल किया जा सके, जैसे की- स्मार्टफोन कंप्यूटर वेब कैम के साथ/ लैपटॉप या टेबलेट होना चाहिए। अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ. दोनों तरफ एक ही कंपनी का ऐप होना चाहिए वीडियो कॉल करने के लिए.

क्या वीडियो कॉल सेफ है?

ज्यादातर वीडियो कालिंग एप्लीकेशन, end to end encryption देते है, जिसके कारण आपके चैट को decrypt करना मुश्किल हो जाता है, जिससे ये कहा जा सकता है की, वीडियो कॉल सेफ है.

तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, उम्मीद है की आप सभी को समझ में आ गया होगा की video call kaise kare एंड्राइड मोबाइल से? वीडियो कॉल का इस्तेमाल सभी कोई करता है, अभी के समय में ये आम बात बन चुकी है.

आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment