50+ Amazing facts in Hindi, अद्भुत तथ्य हिंदी में

ये दुनिया बहुत बड़ी है. इस दुनिया को समझने, देखने के लिए एक इंसान का पूरा जीवन भी कम पड़ जाता है. लेकिन यहाँ पर मैं कुछ ऐसे Amazing facts in Hindi को लिस्ट करने जा रहा हूँ जिसको जानकर आपको बहुत हैरानी होगी और इस दुनिया को समझने थोड़ी से मदद हो सकती है.

यहाँ पर जितने भी तथ्य लिस्ट किये गए है वो सभी रियल लाइफ फैक्ट्स है. इसे आप रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से जोड़ सकते है. तो अब बिना किसी देरी के अमेजिंग फैक्ट्स के लिस्ट को शुरू करते है.

अगर आपको ये Amazing facts in Hindi पसंद आता है तो, इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

Amazing facts in Hindi

यहाँ से शुरू होता है, मज़ेदार रोचक तथ्य, जिसे जानकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस लिस्ट की शुरुवात हमलोग Amazing facts in Hindi about nature से शुरू करेंगे।

Amazing facts in Hindi about nature

  1. Acacia एक ऐसा पेड़ है, जो एक दूसरे को खतरे का चेतावनी दे सकते है.
  2. क्या आपको मालूम है की, उल्लू को आँख की पुतली(Eyeball) नहीं होती है.
  3. अंतरिक्ष में मेटल खुद से ही वेल्ड हो सकता है.
  4. बच्चा जिराफ़ अपने butt को तकिये की तरह इस्तेमाल करता है.
  5. ये जानकर आपको बहुत हैरानी होगी की एक गाय, एक शार्क मछली से ज्यादा इंसानो को मरती है.
  6. एक ऐसा fungus(फफूंद) है, जिससे खून निकलता है.
  7. एक अफ्रीकन बुफैलो है, जिसका नाम Herds है, वो वोटिंग के आधार पर फैसला करते है. जानवर भी वोटिंग करते है, कमाल की बात है.
  8. क्या आपको मालूम है की, हमारा दिमाग shrink(सिकुड़) रहा है. आज से 10000 साल पहले हमारा दिमाग आज के मुकाबले बड़ा हुआ करता था. हमारा दिमाग सिकुड़ रहा है, इसका मतलब ये नहीं है, हमारा दिमाग कमजोर हो रहा है.
  9. हम जिस गैलेक्सी में रहते है, उसका नाम आकाश गंगा(Milky Way) है और हमारे पास वाले गैलेक्सी एंडोरमेडा गैलेक्सी से टकराएगा। आपको घबराने की जरुरत नहीं है, ऐसा होने में अभी 3.75 बिलियन साल बचे हुए है.
  10. क्या आपको मालूम है, की आप अपने पुरे जीवन में लगभग 960 km लंबे बाल उगते है.

तो ये थे कुछ रोचक तथ्य जो हमारे प्रकृति से जुड़ी हुई है. ऐसे अनगिनत तथ्य है, जिसे यहाँ देना संभव नहीं है. इसके लिए मैं दूसरा पोस्ट लिखूंगा। अब हम कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बात कर लेते है जो, हमारे असल ज़िन्दगी से जुड़े हुए है.

असल ज़िन्दगी से जुड़े रोचक तथ्य

  1. आजकल लेडीज जो हाई-हील्स पहनती है, वो असल में मर्दो के लिए बना था.
  2. आज दुनिया में इतने फ़ोन है, जितने की टॉयलेट्स नहीं है.
  3. चश्मे की खोज लगभग 1284 में ही हो गई थी.
  4. जब हम टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट के साथ ब्रश करते है, तो जो झाग बनता है उसे Nurdle बोलते है.
  5. एक समय था जब नमक को मुद्रा(पैसा) के तौर पर यूज़ किया जाता था.
  6. एक गैलन पेट्रोल(Gasoline) में 31000 calories होते है. आप पूरी दिन में कितने कैलोरी खाते है.
  7. चावल सबसे पुराना खाना है, जिसे हम आज भी खाते है.
  8. आपको मालूम होगा की कुत्ते colorblind होते है, लेकिन ये पूरा सच नहीं कुत्ते पीला, ब्लू और violet रंग देख सकते है.
  9. पहले मूवी ट्रेलर को मूवी खत्म होने के बाद चलाया जाता था, इसीलिए इसका नाम ट्रेलर है.
  10. पहले चॉकलेट का इस्तेमाल दवाई के तौर पर होता था.
  11. आपके जुते का जो फीता होता है, उसका जो दो end होता है जो प्लास्टिक या मेटल का होता है उसे “Aglets” बोलते है. ये आपको बिलकुल मालूम नहीं होगा।
  12. 95% लोग पेन खरीदने के बाद अपना नाम सबसे पहले लिखते है.
  13. एक समय था जब लोग आर्सेनिक कहते अपने स्किन को अच्छा करने के लिए.
  14. पीला निम्बू पानी में तैरता है, जबकि हरा निम्बू पानी में डूब जाता है.
  15. अमेरिका के किसी भी राज्य के नाम में आपको “Q” लेटर नहीं मिलेगा।
  16. 1 जनवरी 2022 के मुताबिक इंटरनेट पर 1.18 बिलियन वेबसाइट है.

Interesting facts in Hindi

  1. दुनिया सबसे पहला कैमरा 1894 में बना था.
  2. अगर आप प्याज काटते समय chewing gum चबाएंगे तो आपको आंसू नहीं आएंगे.
  3. एक बिच्छू 6 दिन अपनी सांसे रोककर भी ज़िंदा रह सकता है.
  4. क्या आपको पता है की, गैस सिलिंडर के साथ 50 लाख रुपये का बिमा मिलता है. अगर आपके गैस के साथ कोई हादसा हो जाता है तो आपको 50 रुपये तक का मुआवज़ा मिल सकता है.
  5. दुनिया में सबसे अधिक गए भारत में पाई जाती है.
  6. हमारे शरीर में 1 इंच का कील बनाने इतना लोहा होता है.
  7. इंसानी दिमाग 40 साल तक विकाश करता है.
  8. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
  9. गूगल का ओरिजिनल नाम “Backrub” था.
  10. चमगादड़ ही एक ऐसा मैमल है जो वाकई में उड़ सकता है.
  11. ऑक्टोपस के तीन दिल होते है.
  12. आपको मालूम होगा की, गाय के चार पेट होते है, लेकिन ऐसा नहीं है, एक ही पता होता है, उसमे चार हिस्से(compartment) होता है.
  13. मच्छर दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है, क्युकी ये किसी दूसरे जानवरो के मुकाबले सबसे ज्यादा इंसानो को मरता है, अपने दिए हुए बीमारी के कारण।(cdc.gov)
  14. एक शोध के मुताबिक इंसानी नाक कम से कम 1 ट्रिलियन गंध को पहचान सकता है.(नेचर)
  15. दुनिया का सबसे पुराना लकड़ी का चक्का 5000 साल पुराना है.
  16. हमारे घर में धूल होता है उसमे सबसे ज्यादा डेड स्किन सेल होते है.
  17. सूडान में सबसे ज्यादा पिरामिड है.
  18. हमारे शरीर का circulatory system 9656 km से भी ज्यादा लम्बा है.
  19. दुनिया का सबसे पहला एनिमेटेड फीचर फिल्म अर्जेंटीना में बना था.
  20. पृथ्वी पर इतना सोना है की, पुरे पृथ्वी पर सोनेकी परत चढ़ाई जा सकती है.
  21. स्कॉटलैंड में बर्फ के लिए 421 शब्द है.
  22. ऑक्टोपस के कुछ प्रजाति एक बार में 56000 अंडे देती है.
  23. जीन्स के सामने वाले जेब में जो छोटी सी पॉकेट होती है उसे पॉकेट वाच रखने के लिए बनाया गया था.
  24. क्या आपको मालूम है की, केला ऊपर से निचे ओर बढ़ता है.
  25. जान डिनोसॉर्स ज़िंदा थे तब चाँद पर सक्रिय ज्वालामुखी थे.

कॉमेडी फैक्ट्स हिंदी में

  1. किसी आदमी ने 750000 रुपये दिए एक ऐसे आर्ट के लिए जो दीखता नहीं है.
  2. फूलो को वियाग्रा पसंद है.
  3. अमेरिका में एक ऐसा टाउन(नेब्रास्का) जहाँ की आबादी 1 है.
  4. Southern Norway में एक टाउन है जिसका नाम “Hell”है.
  5. एक आदमी ने सच में अपना नाम बदल लिया था क्युकी वो एक शर्त हर गया था.

तो ये थे कुछ ऐसे Amazing facts in Hindi, जिसमे से आप बहुतो को नहीं जानते होंगे। अगर आपको ये सारी रोचक तथ्य पसंद आये तो इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment