इंटरनेट से आप क्या-क्या नहीं कर सकते है. आप इसकी मदद से ट्रेन का समय चेक कर सकते है, ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते है, फ्लाइट बुकिंग कर सकते है, पैसे भेज सकते है, लोगो से जुड़ सकते है, खाना आर्डर कर सकते है. मतलब कुछ भी कर सकते है. तो इस पोस्ट में हमलोग कुछ interesting internet facts के बारे में जानने वाले है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
इंटरनेट ने हमारे रहन-शहन को भी बदल है, घर और काम दोनों जगहों पर इसने हमारे काम करने के तरीके को बदल दिया है. इंटरनेट की मदद से आप स्टॉक मार्किट में भी काम कर सकते है. तो अब बिना किसी देरी के इस Internet facts in Hindi के पोस्ट को शुरू कर है.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा और काम का लगता है तो, प्लीज इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे, ताकि उन्हें भी इन इंटरनेट फैक्ट्स के बारे में पता चल सके. यहाँ दिए गए आकड़े 2021 के अनुसार दिए गए है.
Internet facts in Hindi
इंटरनेट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स को निचे लिस्ट किया गया है-
- इंटरनेट का अविष्कार 40 साल पहले, एक बियर गार्डन में हुआ था.
- अभी, 3.6 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, जो पूरी दुनिया की आबादी का आधा से ज्यादा है.
- वायरलेस इंटरनेट की स्थापना सितम्बर 1990, को हुआ था. Wifi कुछ सालो में अपना 30 साल पूरा कर लेगा।
- वायरलेस इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, इसका शेयर 71% है. Wifi पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सिग्नल ट्रांसमीटर है.
- Interbrand इन WIFI शब्द का खोज किया था, Hi-fi(High Fidelity) शब्द से. Wifi का कोई भी मतलब नहीं है, हालंकि कई लोग इसे Wireless Fidelity कहते है.
- Global average internet speed 5.6Mbps है, दुनिया में सबसे ज्यादा तेज़ इंटरनेट स्पीड साउथ कोरिया में है, यहाँ इंटरनेट स्पीड “27.6Mbps” है!
- Wifi router से जो इंटरनेट सिग्नल निकलता है वो, डोनट शेप में निकलता। क्या अपने कभी डोनट खाई है, निचे कमेंट में बताये।
- ईथरनेट, इसका सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है wired internet के तौर पर. इसकी खोज 1970 के शुरुवात में हुआ था. मतलब की ईथरनेट ने हाफ सेंचुरी लगा दी है.
- कंप्यूटर नेटवर्किंग के शुरुवाती समय में, केबल के तौर पर coaxial cable का इस्तेमाल किया जाता था. ये केबल आज भी आप अपने टीवी में यूज़ करते है.
- आपने IOT(Internet of Things) का नाम जरूर सुना होगा, आपने इस शब्द को हल फिलहाल में सुना होगा। लेकिन ये शब्द पहली बार 1999 में, एक ब्रिटिश visionary और इंजीनियर Kevin Ashton द्वारा इस्तेमाल किया गया था.
- 2016 में दुनिया की आबादी 7 billion थी, और उसी साल इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस की संख्या 23 बिलियन थी, इसका मतलब ये हुआ की, हर किसी के पास औशत 3 डिवाइस थे. ये काफी amazing internet facts है.
- आज 2021 में 4.66 बिलियन इंटरनेट users है, और इंटरनेट से जुड़े devices की संख्या, 27.1 बिलियन है.
- 2016 में 15 बिलियन से भी ज्यादा इंटरनेट से जुड़ने वाले devices को शिप किया गया था.
- जब इंटरनेट की शुरुवात हुई थी तब मोबाइल या कंप्यूटर ही इंटरनेट से जुड़ सकते थे, लेकिन अब वाकिंग स्टिक, छाता, टीशर्ट, वाटर बोतल भी इंटरनेट से जुड़ सकते। और न जाने क्या-क्या आगे भविष्य में इंटरनेट से जुड़ेंगे।
- अपने परिवार और घर के अच्छे सुरक्षा के लिए लोग स्मार्ट connected होम दिलचस्पी दिखा रहे है.
- वो दिन अब दूर नहीं जब स्मार्ट होम एक आम चीज़ बन जाएगी। अभी दुनिया 150 मिलियन स्मार्ट होम है.
- एक आदमी औसत 10 घंटे इंटरनेट पर बीतता है, इतना तो हम सोते भी नहीं है.
- गूगल अपर हर रोज़ 5 बिलियन से ज्यादा सर्च होते है. आप क्या-क्या सर्च करते है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट user चीन में है. दूसरे नंबर पर भारत है.
- गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर वेबसाइट है, उसके बाद यूट्यूब और तीसरे नंबर पर फेसबुक है.
- क्या आपको मालूम है, 24/06/2021 को इंटरनेट 11790 दिन पुराना हो गया.
- क्या आपको इंटरनेट का वजन मालूम है? इसका वजन मात्र 50 ग्राम होगा अगर मापा जाये तो.
- यूट्यूब पर हर मिनट 72 घंटे का वीडियो अपलोड किया जाता है.
- ज्यादातर इंटरनेट का इस्तेमाल इंसानो द्वारा नहीं किया जाता है. जी हाँ, दोस्तों इंटरनेट पर जितना एक्टिविटी होता है उसका “दो-तिहाई” एक्टिविटी bots और malware द्वारा होता है.
- Symbolics.com ये पहला डोमेन है, जो रजिस्टर हुआ था.
तो ये थे कुल 25 Internet facts in Hindi, इनमे से हो सकता है की, आप बहुत को नहीं जानते होंगे। तो facts about internet in hindi, के लिए बस इतना ही, आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. यहाँ जितने भी फैक्ट्स दिए गए है, वो सभी 2021 के डाटा पर आधारित है.
Great Post