Chrome ki notification kaise band kare: 3 Quick guide

अगर आपने किसी वेबसाइट/ब्लॉग की नोटिफिकेशन को इनेबल किया है तो, इसका मतलब ये हुआ की, उस वेबसाइट/ब्लॉग पर आपके काम जरुरी चीज़े है, जो आपको समय-समय पर आपको अपडेट करता रहेगा। लेकिन दिक्कत तब होती है, जब वही वेबसाइट बार-बार नोटिफिकेशन भेजती है. तो अगर आपको जानना है की, chrome ki notification kaise band kare, तो इस ब्लॉग को आगे पढ़ते रहिये।

कई नोटिफिकेशन तो अनचाहा और स्पैम होते है. इनसे निजात पाना जरुरी होता है. तो जानते है की, notification kaise band kare?

फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करे

गूगल क्रोम नोटिफिकेशन क्या है?- ब्राउज़र नोटिफिकेशन पॉप-उप मैसेज होता है, जो यूजर के डिवाइस पर भेजा जाता है, जब भी कोई अपडेट आता है किसी पर्टिकुलर वेबसाइट पर. ये मैसेज तभी आता है, जब यूजर किसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के लिए सब्सक्राइब करता है. आमतौर पर इसे ब्राउज़र नोटिफिकेशन कहा जाता है.

Strong password kaise banaye?

आप जब-भी किसी वेबसाइट पर जाते है, तो वो आपसे “notification allow” करने बोलते है. हमलोग बिना कुछ सोचे-समझे allow कर देते है, और बाद में वो क्रोम नोटिफिकेशन भेजना शुरू करते है, तब हमलोग परेशान हो जाते है. कुछ लोगो को मालूम होता है, इसीलिए वो allow ही नहीं करते। कुछ लोगो को मालूम ही नहीं होता की, chrome ke message kaise band kare?

Chrome ki notification kaise band kare?

Notification kaise band kare? इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे-

सभी वेबसाइट की notification kaise band kare?

इस मेथड का इस्तेमाल आप गूगल क्रोम के अलावा दूसरे ब्राउज़र में भी कर सकते है, लगभग सभी ब्राउज़र में प्रोसेस same ही होता है, ऑप्शन के नाम और जगह दूसरे हो सकते है.

  • क्रोम ब्राउज़र खोले।
  • अब आपको सेटिंग्स खोलना है, upper-right corner पर मेनू बटन पर क्लिक कर.
  • अब नोटिफिकेशन क्लिक करे.
  • अब आपको site के ऑप्शन पर जाकर “Show notification” को turn off कर दें।

इन चार स्टेप्स को पूरा करने बाद क्रोम पर नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेगा।

एक वेबसाइट की क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

  • क्रोम ब्राउज़र खोले।
  • अब आपको सेटिंग्स खोलना है, upper-right corner पर मेनू बटन पर क्लिक कर.
  • अब नोटिफिकेशन क्लिक करे.
  • अब आपको साइट के ऑप्शन में जाकर, आपको उस वेबसाइट को सेलेक्ट करना है, जिसका आप नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है.
  • एक नया पॉपअप खुलेगा, वहाँ से आप selected website की नोटिफिकेशन बंद कर सकते है.

अब हमलोग ये जान लेते है, Windows computer/PC में chrome ki notification kaise band kare? आपके कंप्यूटर में भी प्रोसेस same ही होगा।

Computer/PC में क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

  • इसके लिए सबसे पहले आप, अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोले उसके बाद, उसके सेटिंग्स में जाये।
  • अब आपको Privacy & Security के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, लेफ्ट पैनल से
  • अब site settings पर क्लिक करे.
  • आप आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन खोजना है, स्क्रॉल कर.
  • अब आपको सारे साइट्स के लिस्ट मिल जायेगा, वेबसाइट के सामने आपको 3 dot menu दिखेगा जहां से आप उस वेबसाइट को रिमूव कर सकते है.

अगर आप कुछ वेबसाइट से नोटिफिएक्शन चाहते है तो, आप बस “Sites can ask to send notifications” पर क्लिक कर दें, अब वेबसाइट तभी नोटिफिकेशन दिखयेंगे जब आप उन्हें परमिशन देंगे।

Mac पर क्रोम नोटिफिएक्शन कैसे बंद करे?

  • सिस्टम मेनू बार में, आपको bell सोनपर क्लिक करना है.
  • अब गियर आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब आप उनसभी apps या एक्सटेंशन को uncheck करदें, जिनसे आप नोटिफेक्शन नहीं चाहते है.

Facebook par delete notification ko find kaise kare?

दुर्भाग्य से आप फेसबुक से डिलीट किये हुए मैसेज और नोटिफिकेशन को वापस नहीं ला सकते है. इसीलिए किसी भी नोटिफिकेशन/मैसेज को डिलीट करने से पहले ध्यान से पढ़ लें.

तो ये कुछ तरीके थे जिससे आप क्रोम की नोटिफिएक्शन बंद कर सकते है. इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, आप इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे. ताकि दूसरे भी इन तरीको के मदद से अनचाहे क्रोम नोटिफेक्शन से बच सके.

आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. वहां आपको हर पोस्ट की नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

Leave a Comment