क्या आप भी Game khelo paisa jeeto app, ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. इस पोस्ट में हमलोग 11 ऐसे app के बारे में बात करने वाले है, जिनसे आप फ्री paytm कैश जीत सकते है. इन Game khelo paisa jeeto app dowanload कर सकते है, playstore से. आपको यहाँ पर इस सवाल का भी जवाब मिल जायेगा की, Game khelkar paytm cash kaise kamaye?

इन paytm earning games की मदद से आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है, कुछ interesting games खेलकर। ऐसा करने के लिए आपके पास बस एक Android smartphone होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन, जो सभी के पास होता है. एंड्राइड मोबाइल पर गेम खेलकर paytm कैश कमा सकते है, और ये बहुत लोगो को पसंद भी आएगा।
यहाँ पर लिस्ट किये गए सारे गेम्स 100% legitimate है, तो डरने की बात नहीं है. तो अब बिना किसी देरी के इस लिस्ट को शुरू करते है. तो क्या आप free paytm cash के लिए तैयार है?
Table of Contents
Game khelo paisa jeeto app
ये सारे गेम्स इतने इंटरेस्टिंग है की, आपके घर के बच्चे और बूढ़े कोई भी खेलना पसंद करेगा। ये सारे गेम्स पैसे और मस्ती का फुल package है. तो अब सबसे पहला बेस्ट पेटीएम कैश एअर्निंग गेम्स के बारे में जान लेते है.
GetMega Rummy
GetMega एक ऑनलाइन रियल मनी गेमिग प्लेटफॉर्म हैं जो Megashots Internet Pvt. Ltd. द्वारा स्वामित्व और संचालित हैं। GetMega का UI/UX यूजर फ्रेंडली हैं और यहां कोई बॅाट या धोखाधड़ी नहीं हैं क्युकि यहाँ पर 100% वास्तविक और verified खिलाड़ी हैं। GetMega कूपन कोड LIST2ELQ का उपयोग करके पहली जमा पर 100% धनराशि प्रदान करती हैं।
GetMega में 24*7 रनिंग लीडर बोर्ड हैं, जो उपयोगकर्तायों को हर महीने 10,00,000 INR जीतने का मौका दें रहे है। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए और पैसे कमाने GetMega भारत में सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित प्लेटफॉर्म हैं। GetMega 1 मिनट की निकासी सुविधा प्रदान करता हैं। बैंक ट्रैन्स्फर, पे टी यम, और यूपीआई ( गूगल पे, फोन पे, आदि ) सहित श्रोत GetMega में उपलब्ध हैं।
GetMega में चैट समर्थन में 15 मिनट का समय निर्वाचन हैं। आईटेक टेक्नॉलजी, ऑस्ट्रेलिया से नंबर जनरल प्रमाणक और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन [AIGF] की सदस्यता, इसे भारत का सबसे सुरक्षित बनाता हैं।
GetMega भारत का पहला RMG प्लेटफॉर्म हैं, जिसमें उपयोगकर्ता Rummy खेल सकते हैं, खिलाड़ी विडिओ चैट कर सकता हैं। आप एक सुरक्षित वातावरण में, असली पैसे से अपने दोस्त और परिवारजन के साथ खेल सकते हैं। GetMega के Rummy प्रस्ताव में ३ प्रमुख श्रेणियों के अलावा 12+ खेल यानि card games ( Poker और Rummy ) casual games ( carrom, pool, आदि ) trivia (GK, 123, आदि) भी हैं।
GetMega पर Rummy खेले और 1 अंक जमा पर 100% धनराशि वापस पाए।
कूपन कोड: LIST2ELQ
Features:
- नकद खेल खेले और
- प्रति घंटा ,दैनिक, और साप्ताहिक लीडरबोर्ड
- फ्री एंट्री लीडर बोर्ड
- एआईजीएफ और आरएनजी प्रमाणित
- लाइव चैट समर्थन
- 1 मिनिट की वापसी
- विडिओचैट समर्थन
- 1 रुपए के कम में खरीदे
- न्यूनतम जमा 10 रुपए से शुरू होता हैं
अद्वितीय विशेषता:
1 विडिओचैट पर दोस्तों और परिवार के साथ Rummy खेले
Ludo Supreme
ये RNG certified dice game है, जिसे iTech Labs ने बनाया है. ये बहुत ही कमाल का Game khelo paisa jeeto app है. इसमें आपको 10 min format वाला गेम मिलेगा जो काफी थ्रिलिंग है.
इस गेम को रैंडम प्लेयर के साथ खेल सकते या चाहे तो अपने दोस्तों को invite कर उनके साथ भी खेल सकते है. 10 min वाले गेम में वही खिलाड़ी जीतेगा जिसने सबसे ज्यादा स्कोर किया है. इसमें एक्ससिटेमेंट वाली बात ये है, की गेम के दौरान एक 10 min का टाइमर चलता रहता है, जो आपको एक्साइट करता रहेगा।
यहाँ इस गेम में 24/7 टूर्नामेंट चलता रहता है, इसमें आपको तुरंत पेआउट मिल जाता है. ये game khelo paisa jeeto के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है.
अब हमलोग अपने अगले गेम के बारे में बात कर लेते है.
Qureka
क्या आप सवालो के जवाब देकर पैसे कामना चाहते है? तो ये app आपके लिए एकदम बेस्ट है, इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए। यहाँ आपको हर घंटे live quiz में भाग लेने का मौका मिल जायेगा, जिसके कारण आपको पैसे कमाने के बहुत मौके मिलेंगे। यहाँ आप एक दिन में लगभग 25 क्विज खेल सकते है, तो आप समझ सकते है की आप कितने पैसे कमा सकते है.
यहाँ से जीते सारे पैसो को आप अपने paytm wallet में भेज सकते है. ये एक तरह से क्विज खेलो पैसा जीतो एप जैसा है.
यहाँ आप math और GK के क्विज में भाग ले सकते है, जो आपको exam की तयारी में भी मदद करेगा। जो लोग कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तयारी करते है उन्हें इसके बारे में पहले से ही पता होगा।
तो ये था अपना दूसरा game khelo paise jeeto ऐप को काफी काम का है. इससे आप बड़े आराम से Game khelkar paytm cash kama सकते है.
BrainBaazi
इस गेम के बारे में मैंने पहले भी बता चूका हूँ जिसमे आप सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है, और साथ में अपना general knowledge को भी अपडेट कर सकते है. इस गेम में दो शो होते है सोमवार से शुक्रवार दोपहर के एक बजे और दूसरा शो 8:30 बजे शाम को.
इसमें बस आपको हर सवाल के सही जवाब देने होते है जिसके के बाद आप prize money में अपना हिस्सा ले सकते है. दोपहर वालो शो का प्राइज मनी 20000 रुपये होता है वही शाम के समय का प्राइज मनी 50000 रूपये होता है.
बस इसे डाउनलोड कीजिये अपने paytm number से login कीजिये और बस सवालो के जवाब दीजिये और paytm cash earn करे.
QrumbleBox
Qrumblebox भी एक trivia गेम है, जिसमे आप अपने दोस्तों को चैलेंज कर सकते है. इसे खेलने के लिए आप अपना favorite category choose कीजिये उसके बाद आप इसे खेल सकते है और साथ में paytm cash जीत सकते है. आप अपने को जय्दा अपडेट रखे इस trivia के regarding तभी आप जय्दा कॅश जीत पाएंगे।
इस गेम में जब आप sign up करेंगे तब आपको 10 रुपये मिलेगा और अगर आप किसी दूसरे को शेयर करते है तो उसके लिए भी आपको 10 रूपये मिलेगा।
Game khelkar paytm cash kaise kamaye, ये गेम भी इसमें आता है. आपको इस गेम खेलो पैसा जीतो ऐप को जरूर से आजमाना चाहिए। तो अब इसी के साथ अगले गेम के बारे में बात कर लेते है.
MPL
मैं पर्सनली इस app का इस्तेमाल करता हूँ. ये भारत का सबसे बड़ा gaming app में से एक है. इसमें आपको 50 से ज्यादा पेटीएम कैश एअर्निंग ऐप्स मिलेंगे, जो इंटरेस्टिंग तो है ही, साथ में आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है. इसके बारे में बहुत लोग जानते है.
अगर आप एक cricket lover है तो, इसके बारे में जरूर जानते होंगे, ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऑफिसियल स्पांसर है. यहाँ पर आराम से game khelo paisa kamao.
इस app में बहुत सारे टूर्नामेंट आयोजित होते जिसमे आपको एंटरटेन होने के साथ-साथ बहुत सारे पैसे कमाने का भी मौका मिलेगा। यहाँ से कमाए गए पैसो को आप आराम से अपने बैंक अकाउंट, पेटीएम, अमेज़न पे से निकाल सकते है. आप आराम से ऑनलाइन गेम खेलो पैसा जीतो।
Ludo by Paytm First Games

लॉक-डाउन के दौरान लूडो को बहुत ज्यादा popularity मिला, खैर पॉपुलर तो ये पहले से ही था, लेकिन इस दौरान ये ट्रेंडिंग गेम बन गया ऑनलाइन खेलने के वजह से. लूडो भारत में पहले से ही पॉपुलर था, ये emotionally attached गेम है.
पसंद गेम सब को है, लेकिन इसे अब खेलकर पैसे भी कमाए जा सकते है. ये जो पर्टिकुलर लूडो गेम है वो पेटीएम के तरफ से आता है, जिसे खेलकर paytm cash जीता जा सकता है. ये Game khelo paisa jeeto app में काफी पॉपुलर है, इस गेम को paytm app के माध्यम से खेला जा सकता है.
जब आप इस app पर रजिस्टर करेंगे तो आपको 50 रुपये का बोनस मिलेगा। इस गेम को paytm ने बनाया है तो, ये 100% सिक्योर है. आप इस गेम को जरूर try कर सकते है.
Rummy Circle

ये बहुत ही अच्छा गेमिंग ऐप है, जिसके कारण इस पर ग्लोबल यूजर है, फिलहाल ये ट्रेंडिंग गेम है. इस गेम की एक और खास बात है, जब-भी आप इसको रेफेर करेंगे तो आपको 500 रुपये का रेफेरल बोनस मिलता है.
इसमें आपको “डील ऑफ़ थी डे” के नाम से एक चीज़ मिलेगा जिसमे आप बहुत अच्छा-खासा gaming point earn कर सकते है, जिसे बाद में आप real कैश में बदल सकते है. ये एक सर्टिफाइड जगह है, ऑनलाइन खेलने के लिए, मतलब की ये लीगल है.
जब आप इसमें sign-up करेंगे को आपको 2000 रुपये का बोनस मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप यहाँ गेम खेलने के लिए कर सकते है.
Game khelkar paytm cash kaise kamaye?
अगर आप गेम खेल कर paytm कैश कामना चाहते है तो, आप निचे दिए गेम्स को आजमा सकते है. गेम खेलकर अगर आप कुछ कैश कमा लेते है तो, ये आपके लिए बहुत अच्छा है, इससे आप कम से कम अपना पॉकेट खर्च तो निकाल ही सकते है. अगर आप गेम खेलकर paytm कैश कमाना चाहते है तो, निचे दिए पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड कर सकते है.
Carrom Clash
अगर आपको carrom खेलना पसंद है तो, ये पैसे कमाने वाला गेम आपके लिए है. इस गेम का UI काफी अच्छा है, मतलब की नेविगेशन बहुत इजी है. यहाँ game khelo paise jeeto वाला कांसेप्ट काम करता है.
हालाँकि carrom काफी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है, लेकिन सभी इस खेल को टाइम-पास करने के लिए खेलते है, लेकिन इस ऑनलाइन गेम की वजह से आप कुछ पैसे भी कमा सकते है. यहाँ आप ग्लोबल प्लेयर्स के साथ टूर्नामेंट खेल सकते है.
इस गेम को आप Carrom Clash की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
Pay Box
यहाँ पर आपको बहुत अच्छे-अच्छे आर्केड गेम खेलने को मिलेगा। अगर कुछ गेम्स का नाम लूँ तो, Buuble up, Subway surfers और सबका पसंदीदा Flappy bird. इन सारे गेम्स को खेलकर paytm cash कमा सकते है.
यहाँ से आप मिनिमम 50 रुपये हो जाने पर रिडीम कर सकते है, अपने paytm account में. इन गेम्स को आप अपने खाली समय में खेल सकते है.
इसकी सबसे अच्छी बात ये है की, इसे आपको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है, इसके वेबसाइट पर जाकर आप खेल सकते है.
Winzy
यहाँ पर आप फ्री में सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है, ये एक ट्रिविया और क्विज गेमिंग ऐप है. जिसे playstore से डाउनलोड किया जा सकता है.
यहाँ इस गेम में आप free paytm cash तो जीत ही सकते है, लेकिन इसके अलावा आप discount कूपन भी जीत सकते है, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते है.
इसके अलावा विंज़ी समय-समय पर कुछ इवेंट्स का आयोजन करता रहता है अपने प्लेटफार्म पर जैसे की, Flash play, जहाँ आप खुद को रजिस्टर कर अच्छे प्राइज जीत सकते है, वो भी बिना किसी मेहनत के, जिसके कारण ये Game khelo paisa jeeto app बन जाता है.
MiniJoy Pro
ये बहुत ही अच्छा और इंटरेस्टिंग गेम है, ये Spin & Win वाला कांसेप्ट पर काम करता है. यहाँ पर बस आपको wheel को स्पिन करना होता है, जिसके मदद से आप बहुत अच्छा paytm cash जीत सकते है.
सीधा-सीधा बोलू तो आप यहाँ से हर -रोज़ 200-300 रुपये कमा सकते है, वो भी सिर्फ व्हील स्पिन करके। ये गेम ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन, ये काफी पॉपुलर बन चूका है.
Step Set Go
क्या आप workout करने वालो में से है? अगर आपका कवाब हाँ है, तो ये ऐप आपके लिए है. अगर आप एक athlete भी है तो, ये आपके लिए अच्छा है.
ये ऐप आपके द्वारा चले गए स्टेप्स को मापता है, और उसके लिए रिवॉर्ड देता है, कॉइन के रूप में जिसे paytm cash के तौर पर रीडीम किया जा सकता है, या कुछ फिर आप freebies भी ले सकते है.
Fitness enthusiasts के लिए ये बेस्ट paytm cash earning game है. freebies के तौर पर आप Smart fitness watch और बैंड ले सकते है.
Pocket Money
“Pocket Money” इसके नाम से ही पता चलता है की, इस ऐप की मदद से यूजर पॉकेट मनी कमा सकते है, जिसे वो अपने paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते है. पॉकेट मनी एक बहुत अच्छा ऐप है पॉकेट मनी कमाने के लिए.
इस ऐप में आप Tambola नामक गेम खेल सकते है, जिसे खेलकर आपको बड़ा मज़ा आएगा। इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते है, जैसे की- ऑनलाइन वीडियो देखकर, ऐप इनस्टॉल कर और दूसरे वेबसाइट घूमकर भी कमा सकते है.
इस paytm earning game app का earning model कुछ इस तरह से है- ये ऐप advertisers से पैसे कमाता है और अपने users के बीच डिस्ट्रीब्यूट करता है. तो कुछ इस तरह से ये ऐप काम करता है.
LOCO
ये ऐप थोड़ा interesting ऐप है, यहाँ आप सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके अलावा आप गेम की लाइव स्ट्रीम देखकर भी पैसे कमा सकते है. जैसे की, PUBG, काउंटर स्ट्राइक, कॉल ऑफ़ ड्यूटी, FIFA etc…
यहाँ इस गेम में आप लॉगिन होने के बाद multiplayer और single player गेम्स खेलकर paytm cash कमा सकते है. तो ये ऐप दो तरीको में अच्छा है, paytm cash कमाने का.
8 Ball Pool by Miniclip
ये गेम Miniclip द्वारा बनाया गया है, जिसे 500 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. यहाँ आप इस गेम को दुसरो रेफर कर paytm cash कमा सकते है. हर सक्सेसफुल रेफेरल का आपको 15 रुपये मिलेगा।
गेम खेलो पैसा जीतो
मुझे उम्मीद है की, आपको यहाँ पर लिस्ट कोई न कोई गेम जरूर पसंद आई होगी, तो निचे कमेंट में जरूर बताये की आपको कौनसा पसंद आया. यहाँ जितने भी Game khelo paisa jeeto app को मैंने लिस्ट किया है, उनका कोई आर्डर नहीं है, मतलब की सबको एक नज़र में रखकर लिस्ट किया है.
सारे गेम्स करोड़ो यूजर द्वारा यूज़ किया गया है, जिसका मतलब की ये सारे trusted और 100% legitimate है. अब आपकी बारी की आप कौन सा चुनते है.
ये सारे ऐप हुए जिनके मदद से आप पार्ट-टाइम पैसे कमा सकते है. इन गेम्स को आप खाली समय में खेल सकते है, और पॉकेट मनी कमा सकते है. लेकिन अगर गेमिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो, आपको कुछ और करना होगा। आप अगर गेम खेलो पैसा कमाओ वाले बन्दे है तो, आपको निचे वाला सेक्शन जरूर पढ़ना चाहिए।
Game khelo paisa kamao चार तरीके!
एक समय हुआ करता था जब गेम खेल कर टाइम पास किया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब ऐसा समय है की game khelo paisa kamao, जी हाँ दोस्तों। अभी के समय में तो गेम खेल कर लोग सेलेब्रेटी बन जाते मैं किसके बारे में बात कर रहा हूँ आप समझ गए.
ये बोलने में आसान होता है, लेकिन ये आसान है नहीं, इसमें मेहनत भी करना होता है समय भी देना होता है. इंडिया एक ऐसा कंट्री है जहाँ पर अगर कोई बच्चा गेम खेलता है तो उसे समझाया या फिर डांटा जाता है, गेम न खेलने के लिए, ये बिलकुल सही है.
लेकिन अभी के समय में ऐसा कहना सही नहीं होगा की गेम खेलने से ज़िन्दगी बेकार हो सकती है, नहीं ऐसा नहीं है, अभी के समय में कोई भी अपना carrier बना सकता है gaming industry में, ये एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है लेकिन इसमें रिस्क भी है, अभी ये स्टेबल carrier के तौर पर नहीं ले सकते है
ऐसा इसलिए है क्युकी मान लीजिये जो गेम आप खेलते है अगर वो बैन हो जाये तो दिक्कत हो जाएगी जैसी की अभी pubg बैन हुआ लेकिन ये temporary है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. अगर ऐसा होता भी है तो आप दूसरे गेम पर स्विच हो सकते है, क्युकी आपके पास ऑडियंस है.
और जब आप गेम खेलेंगे तो पैसे भी कमाएंगे। अगर आपको पैसे कमाने है गेम खेलकर तो आप पॉपुलर गेम्स खेल सकते है जैसे की- fortnite, PUBG, Call of Duty Mobile, GTA 5 मतलब game khelo paisa kamao, असल में जीतो नहीं कमायो। इस जर्नी में आपका सबसे बड़ा हथियार होगा यूट्यूब और फेसबुक और इसके साथ आपके पास कुछ क्वालिटी होना चाहिए, जैसे की- अच्छा गेमिंग स्किल या फिर लोगो को एंटरटेन करना आना चाहिए कुछ ऐसा आपके होना चाहिए जिसके कारण लोग आपको देखेंगे।
तो अब हमलोग ये समझने की, कोसिस करते है की, game khelkar paise kaise kamaye? देखिये ये है तो आसान, लेकिन इसमें समय लगता है और मेहनत लगती है, इसलिए ये काम मुश्किल लगता है. अभी मैं निचे कुछ ऐसे तरीके के बारे में बात करूँगा, जिसके मदद से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते है.
Youtube gaming channel
सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है. चैनल बनाने के बाद आप youtube partner program की मदद से पैसे कमा सकते है, अगर आप यूट्यूब पर है तो, अगर आप फेसबुक पर है ,तो आप facebook level up program की मदद से पैसे कमा सकते है.
और भी बहुत तरीके है game khelo paisa kamao के लिए हम निचे में बात करने वाले है. हमने गेमिंग चैनल तो बना लिया लेकिन हमे उनपर कुछ फोल्लोवेर्स/सब्सक्राइबर्स चाहिए होंगे, तो अब हम ये जानने की कोसिस करते है की ये काम कैसे करे.
तो इस काम के लिए आप इस वीडियो को देखे, लेकिन उससे पहले आप ये जान लीजिये की इसमें समय लगेगा और consistent रहना होगा और साथ में patience भी रखना पड़ेगा ये रातों-रात नहीं होने वाला है.
आप कितना पैसा earn करेंगे ये depend करेगा की आपका चैनल कितना बड़ा है. तो आप शुरुवात में अपने चैनल पर ध्यान दे पैसो पर नहीं। Game live stream se paise kaise kamaye? इसके लिए आपको पेशेंस रखना होगा और ये बात अपने दिमाग में फिट कर लीजिये।
ये सब तो ठीक है लेकिन पैसे कैसे कमाए? तो चलिए अब इसके बारे में भी बात कर ही लेते है, game khelo paisa kamao, इस मेथड इस्तेमाल कर आप full time पैसे earn करेंगे ठीक है, ये कोई मज़ाक वाली चीज़ नहीं है, ये एक बिज़नेस है, और बिज़नेस सफल कैसे बनाये ये नहीं जानते है, तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
लाइव गेम स्ट्रीमिंग
Live game streaming के बारे में दो बातें आपको अच्छे से समझ लेना चाहिए, पहला है- इस मेथड का मतलब सिर्फ गेम खेलते हुए लाइव जाना नहीं है, इसके अलावा और बहुत कुछ होता है Live game streaming के दौरान। और दूसरी बात ये है की- ये बहुत से लोगो के लिए hobby नहीं है इससे आप इतना पैसा कमा सकते है की आपको इसे business या फिर जॉब की तरह करना होगा।
लेकिन आपके लिए दोनों में से कोई नहीं होने वाला है फिलहाल 2 साल तक, ये सिर्फ एक अंदाज़ा है बहुत लोग पहले ही कर लेते है और कुछ लोगो को समय लग जाता है, कही न कही इसमें luck भी matter करता है.
आप अपने Live game streaming से पैसे कमाए इस स्थिति में पहुंचने आपको समय लगेगा, कम-से कम मान के चलिए एक साल. अब पैसे कमाने के मेथड्स के बारे में बात कर लेते है. तो सबसे पहले आता है-
Donations & tips from fans
ये एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का Live game streaming के दौरान, इससे आपको दो बातें पता चलती है पहला है की आप जो कर रहे है मतलब की game streaming ये सही दिशा में जा रहा है क्युकी लोग आपको देख रहे है और साथ में कुछ पैसे भी दे रहे है मतलब की वो एन्जॉय कर रहे है, और दूसरा है की आप इससे पैसे भी कमा रहे है.
हर Live game streaming प्लेटफार्म ये सुविधा देता है कोई भी आपका game stream देख रहा है तो आपको donate कर सकता है. जैसे की यूट्यूब पर इस फीचर को Super chat बोलते है वही फेसबुक पर stars के तौर पर आपके viewers आपको donate कर सकते है. तो हर प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ है इस तरह का मतलब की game khelo paisa kamao.
अब इसी के साथ दूसरे तरीके की बात कर लेते है, और वो है-
Membership
ये एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से कोई भी स्ट्रीमर हर महीने गॉरन्टीड income कर सकता है. इसमें ऐसा होता है कोई भी फैन अपने फेवरेट streamer का मेम्बरशिप ले सकता है, ये महीने का प्लान होता है जो फैन अपने फेवरेट स्ट्रीमर को देगा हर महीने जब तक वो चाहे।
ये फीचर सभी major Live game streaming platform पर उपलब्ध है जैसे की- यूट्यूब, twitch और फेसबुक। यूट्यूब पर इसे channel membership के नाम से जानते है.
लेकिन इस फीचर को आपको इनेबल करना होता है और इसके लिए आपको कुछ requirements होते है जिसे पूरा करना होता है, और उसे पूरा करने के बाद आप इस फीचर को enable कर सकते है. हर platform के अलग-अलग requirements होते है जिसे आप चेक कर सकते है.
तो अब इसे के साथ अपने अगले और अंतिम मेथड के बारे में बात कर लेते है.
Advertisements
इंटरनेट पर अगर ads न हो तो आधा इंटरनेट होगा ही नहीं। तो हमे भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए पैसे कमाने के लिए. अगर आप यूट्यूब, फेसबुक और twitch ज्वाइन करते है तो आप ऐसा कर सकते है.
अगर आप youtube पर है तो, यूट्यूब आपके लाइव स्ट्रीम वीडियोस पर pre-roll, mid-roll ads और साथ में display और overlay ads लगा देगा जिसकी मदद से आपको ad revenue होने लगेगा।
फेसबुक भी mid-roll एड्स लगा देगा अगर आप फेसबुक का viewership number criteria पूरा करते है तो.
Twitch भी ऐसा कुछ ऑफर करता है जैसे की- in-stream ads, display और नेटिव ads, तो आप यहाँ से भी अपने लिए रेवेनुए generate कर सकते है.
लेकिन ये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है क्युकी अब users ad-blocking software का उसे करते है जो ads show होने से रोक देता है.
तो ये थे मेथड्स जिसकी मदद से आप अपने लाइव गेम स्ट्रीम के दौरान पैसे earn कर सकते है, इसके अलावा एक और मेथड है जिसका नाम है स्पोंसरशिप इससे भी आप पैसे कमा सकते है.
तो अब इसे के साथ हमलोग ये भी जान लेते है की gameplay वीडियो से पैसे कैसे कमाए?
Gameplay वीडियो से पैसे कैसे कमाए?
Games khelo और पैसा कमाओ, ये सुनने में तो बड़ा fascinating लगता है, लेकिन मैंने आपको पहले ही बता दिया है ये सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना इसमें समय और मेहनत दोनों लगता है. जब भी आप इसे आजमाने की सोचे तो ये समझ के चले की आपको कम से कम दो साल का buffer ले कर चले, अपने पेरेंट्स को पहले बता दे की आप दो साल तक कोई काम कर रहे है. और उसके बाद अपने को इसमें झोंक दें.
लेकिन अगर आप इसे part-time लेकर चल रहे है तब तो दिक्कत की कोई बात नहीं है, आपका जो काम है उसे पूरा करे उसके बाद समय बचे तो इसमें लगा दें, याद रखे की सफलता पाने के लिए आपको अपने आराम को त्याग करना पड़ेगा। तो ये तो फ्री का सलाह था. तो अब जान लेते है की gameplay वीडियो से पैसे कैसे कामये?
तो इसे मेथड में सबसे जय्दा use किया जाने वाला मेथड है advertisement, facebook और youtube दोनों इस सर्विस को offer करते है. आपको तो पता ही है यूट्यूब वीडियोस पर ads लगाने के लिए आपको पिछले एक साल में 4000 घंटे और 1000 subscriber का milestone कम्पलीट करना होता तभी आप यूट्यूब वीडियोस पर एड्स लगा पाएंगे और ऐसा ही कुछ फेसबुक के साथ भी है.
इसे अलावा आप sponsorship से भी पैसे कमा सकते है, और यही मेथड से आप जय्दा पैसे कमा पाएंगे। उसके अलावा आप affiliate marketing से भी अच्छा खासा पैसे earn कर सकते है. इन सब के अलावा और भी बहुत तरीके है video games खेल कर पैसे कमाने का. ये सारे game khelo paisa jeeto वाला तरीका नहीं। ये सबसे अच्छे तरीके है, गेम खेलकर पैसे कमाने के.
Jio game khelkar paise kaise kamaye?
Jio game khelkar paise kaise kamaye? अगर आप भी jio phone का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए है ये सेक्शन है. क्युकी मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ की कैसे आप jio phone में गेम खेल कर पैसे कमा सकते है. ये देखा जाये तो एक तरह से piasa jitne wala गेम है, लेकिन एक बात और ये गेम काफी आसान है खेलने में. अगर आप क्रिकेट पसंद करते है तो, आपको ये गेम जरूर आजमाना चाहिए, क्युकी ये गेम cricket पर ही बेस्ड है.
चलिए अब जान लेते है Jio गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए? क्युकी हमलोग यहाँ पर इसी के लिए आये है.
Jio फ़ोन से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक jio phone होने जरुरी है. अब हम आगे बढ़ते है, इसके लिए सबसे पहले आपको My Jio App को update करना होगा जिओ फ़ोन में, और एक बात आप सिर्फ इसे my jio app में ही खेल सकते है. Update करने के बाद आपको app को खोलना है, उसके बाद आपको एक बटन मिलेगा जिसका नाम होगा “Play Now”. यहाँ पर आपको क्लिक करना है, और फिर आपको Jio Cricket Game शुरू करना है.
गेम शुरू करने के बाद, आपसे cricket से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे जिनका आपको सही जवाब देना है. आप जितने सवाल का सही जवाब देंगे उतना ही आपको पॉइंट्स मिलेंगे जिसके आधार पर आपको प्राइज मिलेगा.
देखा जाये तो ये sawal का जवाब देकर पैसा कामना हुआ. तो आप इस तरिके से Jio गेम खेल कर पैसे कमा सकते है.
मैं आपको ये भी बोलना चाहता हूँ की आप इस तरीके से बहुत पैसे नहीं कमा पाएंगे. अगर आपके पास खली समय है और मन नहीं लग रहा है तो आप ऐसा कर सकते है.
नए updates के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है.