होम बिज़नेस आइडियाज हिंदी में- घर बैठे काम करे!

क्या आप होम बिज़नेस शुरू करना चाहते है, जिससे आप कुछ पैसे कमा सके, वो भी अपने घर से. तो इस ब्लॉग पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये क्युकी, हमलोग यहाँ लिस्ट करने वाले है, 10 mini home business ideas in hindi जिसे आप घर से शुरू कर सकते है.

mini home business

यहाँ मैंने जितने भी बिज़नेस के बारे बताया है, उनमे से कुछ न्यू बिज़नेस आइडियाज है और कुछ सेल्फ बिज़नेस आइडियाज, वैसे देखा जाये दोनों बिज़नेस आइडियाज ही है. आप अपने काबिलियत और स्किल के अनुसार बिज़नेस शुरू कर सकते है.

हम सभी जानते है की, यहाँ जितने भी बिज़नेस आइडियाज है, वो सभी होम बिज़नेस आईडिया है, मतलब इसमें आपको कम निवेश करने की जरुरत है. बाद में आप इसे स्केल कर सकते है. वो बात अलग है. मैंने इन बिज़नेस को mini business इसलिए कह रहा हूँ, क्युकी इसे आप घर से शुरू कर सकते है.

अगर आप बिज़नेस करना चाहते है तो, आपको इंग्लिश जरूर जानना चाहिए।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले, आपको उस बिज़नेस के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए, इससे आप उस बिज़नेस अच्छा कर सकते है, और मुश्किल समय में आप आसानी से बाहर आ सकते है.

गांव में चलने वाला बिज़नेस

अब बिना किसी देरी के, इस लिस्ट को शुरू कर करते है. लेकिन इससे पहले आप ये जान लें की होम बेस्ड बिज़नेस शुरू करने के फायदे और नुकशान क्या है.

होम बिज़नेस के फायदे

  • घर से शुरू होने के कारण, इसे शुरू करने के लिए बहुत निवेश की जरुरत होती है.
  • आप अपने प्रोडक्ट/सर्विस को लोकल और ग्लोबल लेवल पर बेच सकते है.
  • आप अपने मर्ज़ी और समय के अनुसार काम कर सकते है.
  • इस बिज़नेस को आसानी से मूव किया जा सकता है.

होम बिज़नेस के नुकशान

  • आपको अपने घर का कुछ जगह बिज़नेस को देना होगा, अगर आपका घर छोटा है तो, आपको दिक्कत हो सकता है.
  • घर से बिज़नेस शुरू करने के लिए भी आपको जरुरी लाइसेंस और डाक्यूमेंट्स बनवाने पड़ेंगे।
  • अगर आपका बिज़नेस बड़ा हो जाता है तो, उसे घर से चलने में दिक्कत होगी।
  • घर से काम करने से आपको छूट तो मिलेगा, लेकिन अगर आप 10 लोगो के साथ काम करना पसंद करते है तो, ये चीज़ आप नहीं कर पाएंगे।

तो थे से होम बिज़नेस के कुछ फायदे और नुकशान, जिसे आपको ध्यान में जरूर रखना चाहिए। देखिये नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों एक साथ होते है.

India me online business kaise kare?

Mini Home business ideas in Hindi

किसी भी घर का बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप अपने तरफ से खोजबीन जरूर करे. इस लिस्ट को शुरू करने से पहले मैं एक बात और बोल दूँ की, इन बिज़नेस को पार्ट-टाइम बिज़नेस के तौर पर भी शुरू किया जा सकता है, लेकिन इन्हे फुल टाइम के तौर पर ही करे तो अच्छा रहेगा। अगर आप घर बैठे काम करना चाहते है, तो यहाँ पर दिए बिज़नेस को आजमा सकते है.

क्युकी ये Mini home business idea है तो, आप ये बिलकुल भी मत सोचियेगा की, इनकम भी मिनी होगा।

ऑनलाइन सामान बेचे, थोक में खरीदकर

बहुत सारे बिज़नेस का सीधा फंडा होता है, थोक में खरीदो और खुदरा में बेचो। इस तरह का बिज़नेस आप अपने घर से शुरू कर सकते है. आप ऑनलाइन सामान बेचेंगे इसीलिए आपको दुकान में सामान जैसे सजाया जाता है, वैसे आपको नहीं सजाना होगा।

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको आपके प्रोडक्ट्स की, अच्छी फोटो चाहिए होगी, अगर वो सामान पहले से ऑनलाइन नहीं बिक रहा है तो. आप जहां रहते है वहां, अगर कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे ऑनलाइन बेच सकते है. सामान को आप चाहे तो ऑफलाइन भी बेच सकते है लेकिन ऑनलाइन शुरू करना आसान होगा। एक बात और की सामान को थोक में खरीदकर खुदरा में बेचना हमेशा फायदेमंद बिज़नेस बना रहेगा। ये बहुत ही अच्छा होम बिज़नेस आईडिया है. ऑनलाइन ghar baithe kam करना चाहते है तो, आप ऑनलाइन सामान बेचने का का शुरू कर सकते है.

होम-मेड सामान बेचे

अगर आप business ideas in hindi with low investment खोज रहे है तो, ये बिज़नेस आपके लिए हो सकता है. होम मेड सामान बेचने का सामान बहुत कम निवेश करना होता है.

इस बिज़नेस में आप घर में बनी हुई चीज़े बेच सकते है, जैसे की- आचार, बेकरी प्रोडक्ट्स, आर्ट carft या आप खुद से सिलाई-बुनाई करते है तो, आप अपने बनाए हुए समन को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते है. इस बिज़नेस में बहुत संभावनाएं है.

क्युकी आप अकेले इस बिज़नेस के मालिक होंगे, इसिलए आप अपने हिसाब से जैसे चाहे वैसे अपने इस बिज़नेस को चला सकते है. अगर आपको कुछ होम मेड आइटम्स के लिस्ट चाहिए तो आप निचे देख सकते है-

  • कैंडल्स
  • ज्वेलरी
  • कास्मेटिक
  • आर्ट
  • फ़ूड आइटम
  • अपैरल

जब आपको लगेगा की आपका बिज़नेस अच्छे से ग्रो कर रहा है तो आप, इसे स्केल कर सकते है. ये बहुत ही अच्छा होम बिज़नेस आईडिया है. इसे आप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस भी कह सकते है. आप आराम से अचार, पापड़ बनाकर घर बैठे काम कर सकते है.

ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर शुरू करे

मैंने ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर के बारे में पूरा एक पोस्ट लिख रखा है, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है. ये नया बिज़नेस आईडिया नहीं है, इसका इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है, आप ये कह सकते है की, ये भारत में नया है.

इस बिज़नेस का फायदा ये है की आपको किसी भी प्रकार का सामान स्टॉक में नहीं रखना होता है. इसके बारे में डिटेल में जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़े.

इसमें आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करते है, जो आपके पास में होता ही नहीं। ये काफी अच्छा और किफायती बिज़नेस मॉडल है. आप shopify और oberlo जैसे सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है, Dropshipping store खोलने के लिए.

आप अपने को स्किल को बेच सकते है.

इस बिज़नेस को आमतौर पर freelancing बोलै जाता है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होना चाहिए जैसे की- ग्राफ़िक्स desinging, वेब डेवलोपमेन्ट, प्रोग्रामिंग और कोई और स्किल वीडियो एडिटिंग भी हो सकता है.

अगर आपके पास भी कोई ऐसा स्किल है तो आप उसे बेच सकते है. इन सर्विस को बेचने के लिए आप fiverr, freelancer और upwork जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है.

आप दूसरों को tution भी पढ़ा सकते है. अगर आप किसी सब्जेक्ट/टॉपिक में अच्छी जानकारी रखते है तो, आप ऐसा कर सकते है. इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको अच्छी सर्विस देनी होगी क्युकी, कस्टमर गेन करना आसान नहीं होता।

अगर आप अच्छी सर्विस देंगे तो, वो कस्टमर्स आपको दूसरे कस्टमर भी लाकर दे सकते है.

ये बिज़नेस best home business ideas है, जिसे आप घर से शुरू कर सकते है. क्युकी इसको शुरू करने के लिए आपका कमरा ही काफी है. आप बड़े ही आराम से घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है.

Ice-cream making business

ice-cream बच्चा हो या बूढ़ा सभी को पसंद है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप ये कह सकते है, ये काफी ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस है. क्युकी आइस क्रीम की मांग बहुत ज्यादा होता है.

इसको शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं है. अगर आपके घर में जगह है तो, आप इसे घर से शुरू कर सकते है. अगर नहीं है तो, आपको कोई छोटी सी जगह रेंट पर ले लेना चाहिए। आपको कुछ लोगो की भी जरुरत पड़ेगी जो लोग आइस-क्रीम बनाएंगे।

ब्रेड मेकिंग बिज़नेस

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपका घर ही काफी है, अगर जगह है तो. ये आपके लिए बेस्ट business ideas in hindi with low investment हो सकता है. ये बिज़नेस बहुत फायदेमंद है क्युकी, ब्रेड की भी मांग आइसक्रीम की मांग बहुत ज्यादा होती है.

आप अपने ब्रेड को आसानी से बेच भी सकते है, बेचने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। क्युकी ब्रेड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है. और मेरी नज़र में ये बहुत ही अच्छा घर बैठे काम करने का तरीका हो सकते है.

फ़ास्ट फ़ूड स्टाल

इस बिज़नेस के बारे में पहले से ही आप जानते होंगे। इसे शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी जगह की जरुरत नहीं है, क्युकी आपको बड़ा फ़ास्ट फ़ूड स्टाल नहीं खोलना है. आप अपने स्टाल बर्गर, एग रोल, नूडल्स, मंचूरियन इत्यादि आसानी से बेच सकते है.

आप कही पर भी अगर ये स्टाल लगा देंगे तो, आपको बेचने में दिक्कत नहीं आएगी। अगर आप थोड़ी सी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर अपना फ़ास्ट फ़ूड स्टाल लगा देंगे तो, आपको साँस लेने का समय नहीं मिलेगा। वैसे सीधे तौर पर ये घर बैठे काम करने का तरीका नहीं है.

कुछ और होम बिज़नेस आइडियाज निचे लिस्ट किया गया है-

  1. ब्लॉग्गिंग
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. यूट्यूब कंटेंट क्रिएशन
  4. योग क्लास
  5. टिफिन सर्विस
  6. इ-कॉमर्स रिसेलर
  7. कोचिंग क्लास
  8. सोशल मीडिया मैनेजर
  9. जूस की दुकान
  10. साइबर कैफ़े
  11. किराना दुकान
  12. गाड़ी धोने का बिज़नेस
  13. Dj साउंड सर्विस
  14. ब्यूटी पार्लर
  15. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
  16. रजाई और कंबल बनाने का काम
  17. मुर्गी पालन
  18. कार्ड प्रिंटिंग
  19. अगरबत्ती/मोमबत्ती बनाने का काम

तो ये थे कुछ, ऐसे होम बेस्ड बिज़नेस आइडियाज जिसे आप आराम से घर से शुरू कर सकते है. किसी भी बिज़नेस को फायदेमंद बनाया जा सकता है, अगर उसे सही तरीके से किया जाये तो. उसी बिज़नेस को शुरू करना चाहिए जिसमे आप थोड़ा बहुत भी जानकारी रखते है. तो best home business ideas के लिए बस इतना ही.

टेलीग्राम चैनल

Leave a Comment