24 Manufacturing business ideas हिंदी में

Small manufacturing business ideas in Hindi– अगर आप भी make in India का हिस्सा बनना चाहते है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस. और इसके बारे में जानने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज मैं इस पोस्ट में, 10 small manufacturing business ideas बताऊंगा जिसे आप अपने घर से कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है.

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्या है? ये एक ऐसा बिज़नेस होता है, जिसमे कच्चे माल का इस्तेमाल कर, इस्तमेमाल करने लायक प्रोडक्ट बनाने की प्रक्रिया को मैन्युफैक्चरिंग कहते है, और जब इसे मुनाफा कमाने के लिए जाता है, तो उसे मैन्युफैक्चरिंग कहते है.

Naye trh ke business

इस तरह का कोई भी छोटा बिज़नेस घर से या फिर छोटे रेंटल प्रॉपर्टी से शुरू किया जा सकता है. small manufacturing business को शुरू करने में जो मशीन लगते है उनके कीमत भी काफी कम होता है. आप इस्तेमाल होने वाले machines को किराये पर भी ले सकते है इससे लागत घट जाएगी जिसके वजह से आप जय्दा मुनाफा कमा पाएंगे।

Business success tips Hindi

नोट- हम यहाँ कुछ big business ideas in Hindi के बारे में भी बात करेंगे।

Small manufacturing business ideas in Hindi

अगर आपको लगता है की, बिज़नेस शुरू करने के लिए बड़े रकम की जरुरत होती है, जो गलत नहीं है. लेकिन आप कम पैसे में भी बिज़नेस शुरू कर सकते है. बहुत लोगो का सपना होता है, खुद का बिज़नेस शुरू करना लेकिन निवेश की कमी कारण वो अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है.

लेकिन मैंने यहाँ कुछ ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात की है, जिसको कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है, और बाद में उसे बढ़ा भी सकते है. और कुछ ऐसे आइडियाज भी है, जिसमे आपको ज़्यादा निवेश करना पड़ सकता है. यहाँ पर बताये सारे बिज़नेस आइडियाज आगे भविष्य को ध्यान में रखकर बताया है, मतलब की ये सारे बिज़नेस न सिर्फ 2022 बल्कि आगे भविष्य में भी अच्छी संभवना है.

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है, तो आप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में इंट्रेस्टेड है, लेकिन आज के समय में आप अपना बिज़नेस digitally भी शुरू कर सकते है. जैसे की फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सामान बेचना। अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते है, तो आप उसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेच सकते है. इससे आप जय्दा बेच पाएंगे। ये सारे फायदेमंद मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज है. अब ये आप पर depend करता है की, आप कोई कदम उठाते है या नहीं।

तो अब बिना किसी देरी के small manufacturing business ideas in Hindi के इस पोस्ट को शुरू करते है. इस लिस्ट में सबसे पहले आता है-

पेपर मैन्युफैक्चरिंग

ये एक low cost business idea है. ये हम सब जानते है की पेपर इंडस्ट्री में बहुत जय्दा पोटेंशियल है खासकर के भारत में. पेपर का सबसे जायदा इस्तेमाल education इंडस्ट्री में होता है और कुछ दूसरे इंडस्ट्रीज भी है. इस बिज़नेस में सफल होने का जय्दा चांस है. लेकिन paper manufacturing business को शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की- पेपर साइज और मात्रा इन दो चीज़ो को जानने के बाद आप मशीन और जगह की ज़रुरत का अनुमान लगा पाएंगे।

इन्वेस्टमेंट- 1-2 लाख

ये एक big business ideas in Hindi में से एक है. इसी के साथ अब अगले आईडिया के बारे में बात कर लेते है.

Folder file और envelopes manufacturing

दूसरा small manufacturing business ideas in Hindi है folder files और envelopes manufacturing. इन चीज़ो का इस्तेमाल बहुत जय्दा schools, post office और banks में होता है.

इन चीज़ो को manufacture करने के दो तरीके है- पहला है handmade और दूसरा है मशीन के इस्तेमाल से. इन दोनो तरीको में से कोई भी तरीका आप अपना सकते है इस छोटा बिज़नेस को शुरू करने के लिए. वैसे मशीन का इस्तेमाल जय्दा अच्छा रहेगा.

इन्वेस्टमेंट- लगभग 1 लाख रुपये।

बेडशीट & कम्बल मैन्युफैक्चरिंग

भारत में बहुत जगह है, जहां पर बेडशीट और कम्बल बनाई जाती है, जैसे की- पानीपत, सोलापुर, दवँगरे, थिरिप्पूर और भी जगह है जहां पर बेडशीट और कम्बल बनाई जाती है. लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखना चाहिए की, ये सारे जगह पारंपरिक बेडशीट और कम्बल के लिए जानी जाती है.

इस बिज़नेस में आपको निवेश करने की जरुरत पड़ेगी। इसमें आपको बेडशीट/कम्बल बनाने के लिए मशीन की जरुरत पड़ेगी, इसके अलावा आपको जगह और वर्कफोर्स की जरुरत पड़ने वाली है, और इनका इंतजाम करने में आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी। अगर आप कॉटन के अच्छे क्वालिटी के कम्बल/ बेडशीट बनाते है, तो आपको बेचने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। शुरुवात में परेशानी होगी। इस बिज़नेस को शुरू करना आसान है.

बेडशीट और कंबल की मांग बाजार से कभी खत्म नहीं होने वाली है, इसका इस्तेमाल हर घर में होती है, इस कारण से इसको बेचना आसान हो जायेगा। इसको बनाने में भी कम खर्च आता है, और आपको इसको अच्छे मार्जिन के साथ बेच सकते है. आप दूसरे दुकान को भी सप्लाई दें सकते है, होटल्स से भी कॉन्ट्रैक्ट बना सकते है, या खुद की दुकान में भी बेच सकते है.

साबुन और सर्फ का मैन्युफैक्चरिंग

ये दोनों FMCG(Fast moving consumer goods) है जो हर घर और हर वर्ग के लोगो के द्वारा इस्तेमाल होता है, और इस्तेमाल हमेशा होता है जिसके के कारण इसकी मांग बाजार में बनी रहती है.

और इसी कारण ये एक कम इन्वेस्टमेंट और फायदेमंद बिज़नेस शाबित हो सकता है. लेकिन इसे शुरू करने साबुन और सर्फ़ कैसे बनाते है इसे जानना होगा जो आप आसानी से सिख सकते है. ये जानना जरुरी है क्युकी raw material को सही proportion में मिक्स करना जरुरी होता है. इस manufacturing business को आप अपने शुरू कर सकते है.

इन्वेस्टमेंट- लगभग 50000 रुपये।(ये 50000 का बिज़नेस है जिसे आप आराम से शुरू कर सकते है.)

इसी के साथ अब अगले manufacturing business ideas in Hindi के बारे में जान लेते है.

अगरबत्ती बनाना

इस छोटा बिज़नेस की शुरू करने के लिए आपको न ज्यादा जगह की जरुरत है, और न ही ज्यादा निवेश की, लेकिन आपको इस बिज़नेस को सफल बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्युकी भारत एक धार्मिक देश है, जहां पर हमेश पूजा-पाठ होती रहती है, और जहां पर पूजा होगी वहां पर अगरबत्ती की जरुरत पड़ेगी ही. इसका इस्तेमाल घर मंदिर, दुकान, ऑफिस सभी जगहों पर लोग करते है. ये अच्छा मुनाफा वाला मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया है. इसमें बहुत ही ज्यादा संभावना है, अगर आप सही से अपने अगरबत्ती को मार्केट करेंगे तो, बहुत जल्द आपको सफलता हाथ लग जाएगी।

ये कम निवेश वाला बिज़नेस है, इसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं। आप इसको 25000 रुपये से भी कम में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है. ये मुनाफा वाला बिज़नेस है. ये आसान और घरेलू बिज़नेस आईडिया है.

पापड़ मैन्युफैक्चरिंग

इसके में भारत में किसी को कुछ बताने की जरुरत नहीं है. ये बहुत ही कुरकुरी स्नैक्स है, जिसे हर इंडियन को लांच में चाहिए ही चाहिए। इसको भी आप होम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिस्ट में रख सकते है, क्युकी इसे भी शुरू करने में आपको ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं है, और इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. इसके साथ-साथ आप चावल की तिलौरी भी बना सकते है.

इस घरेलु बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 10000 रुपये चाहिए। इसका रेसिपी आप इंटरनेट से सिख सकते है, लेकिन अगर आप इसका रेसिपी किसी बूढ़े-बुजुर्ग से सीखते है, तो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। एक बात आप ध्यान में रखे की पापड़ की मांग बहुत ज्यादा है बाजार में और इसकी मांग कही नहीं जाने वाली है. आप-अपने पापड़ की मार्केटिंग और पैकेजिंग अच्छे से करे, ताकि आपका प्रोडक्ट औरो से अलग दिखे।

Hair Oil Production

तो हमारा अगला small manufacturing business ideas है hair oil production जी हाँ दोस्तों हम सभी अपने बालो में तेल लगाते है चाहे वो बच्चा हो, बूढ़ा हो या फिर जवान, लड़का लड़का हो या लड़की सभी.

ये एक commodity आइटम है और इस बिज़नेस में बहुत जय्दा पोटेंशियल है और इसका इस्तेमाल भी हर जगह होता है. लेकिन इस छोटा बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको एक बात ध्यान में रखना होगा की आप जो hair oil बनाएंगे उसका fragrance अच्छा होना चाहिए और साथ में non-sticky होना चाहिए। अगर ये दो चीज़े होगी आपके प्रोडक्ट में तो आपके प्रोडक्ट्स बाजार में जय्दा बेच सकते है आप इसे Amazon और Flipkart पर भी बेच सकते है.

इन्वेस्टमेंट- लगभग 50000 रुपये(ये 50000 का बिज़नेस है जिसे आप आराम से शुरू कर सकते है.).

सोडा बनाने का बिज़नेस

हमसभी बाहर जाते है तो, सोडा पीना पसंद करते है. इस इंडस्ट्री में बहुत सारे छोटा स्तर का बिज़नेस चल रहा है, flavoured drink भी इसी के अंदर आ जाता है. बहुत सारे छोटे बिज़नेस है इसमें, जो 300ml ड्रिंक सिर्फ 5 रुपये में बेचते है, और इससे वो अच्छा-खासा मुनाफा कमाते है. इसका इस्तेमाल लोग प्यास बुझाने और खुद को रिफ्रेश करने के लिए करते है.

हालाँकि ये बिज़नेस गर्मी के दिनों सबसे ज्यादा चलते है, इसे आप आसानी से भीड़-भाड़ वाले इलाके में शुरू कर सकते है. आप चाहे तो इसको अपने घर में बना सकते है, या फिर आप जहां बेच रहे है, वही पर मशीन से बना सकते है. इसको आप आराम से 50000 के निवेश से शुरू कर सकते है.

मसाला पाउडर बनाने का बिज़नेस

भारत को मसलों का देश कहाँ जाता है, और ये है भी. यहाँ के लोग मसालेदार खाना पसंद करते है. भारत मसलो का सबसे बड़ा उत्पादक है, और सबसे बड़ा बाजार भी. जीरा, हल्दी, धनिया, गोलकी(काली-मिर्च ) गरम-मसाला और न जाने क्या-क्या। हर भारतीय भोजन में मसाला का इस्तेमाल करना अनिवार्य है. इसके बिना तो काम ही नहीं बनता है.

मसाला बनाकर पैक कर बेचना सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया है. बड़े-बड़े कंपनी इस बिज़नेस में है, आप आराम से लोकल में मसाला बनाकर बेच सकते है, और धीरे-धीरे खुद को एक्सपैंड कर सकते है. अगर आप लोकल टेस्ट देने में सफल हो जाते है, फिर तो बिज़नेस की बल्ले-बल्ले। इसके अलावा आप चिकन मसाला, मीट मसाला, चाट मसाला, सब्जी मसाला etc… बना सकते है, इसकी लिस्ट लम्बी है.

होममेड चॉकलेट

लगभग हर कोई चॉकलेट को पसंद करता है, और इसको बनाने का बिज़नेस शुरू करने आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है आप खुद सोच सकते है. इस बिज़नेस को भी शुरू करने में ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती हैन ज्यादा मार्केटिंग की भी जरुरत नहीं होती है. लोगो को नए-नए फ्लेवर के चॉकलेट को टेस्ट करना पसंद है.

आज के समय में लोग होम-मेड केमिकल फ्री चीज़ो में ज्यादा रूचि हो रही है. वही बात है चॉकलेट के साथ भी. घरेलु चॉकलेट टेस्टी तो होते ही है और साथ में हेल्थी भी होते है. इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा है, लेकिन सप्लाई बहुत कम है. फेस्टिव सीजन में तो इसकी डिमांड और बढ़ जाती है. ये भी एक घरेलु बिज़नेस आईडिया है.

Toy Manufacturing

अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो मुझे इसकी बारे में बताने की ज़रूरत नहीं है. बच्चे खिलौनों के शौक़ीन होते है. बच्चों के खिलौनों का बहुत बड़ा बाजार है. तो अगर आप business शुरू करना चाहते है तो आप खिलौनों का बिज़नेस कर सकते है. इसे आप छोटे तौर पर भी कर सकते है और बड़े तौर पर. अपने बजट के अनुसार फैसला करे की आपको कौन सा small manufacturing business शुरू करना है.

इन्वेस्टमेंट- 2 लाख-10 लाख.

Plastic bottle मैन्युफैक्चरिंग

जितने भी तरह के प्रोडक्ट्स होते है जैसे की- food, cold drink और chemical industries में प्लास्टिक बोतल का ही इस्तेमाल होता है. कुछ भी loose packing में नहीं आता है कुछ ऐसे चीज़े है जो loose packing में मिलता है.

तो इसिलए ये काफी जय्दा फायदेमंद बिज़नेस शाबित हो सकता है. ये एक medium scale business है तो इसमें आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इन्वेस्टमेंट- 1-10 लाख रुपये

खाद बनाने का बिज़नेस

खाद की मांग किसानों के बीच हमेशा बनी रहती है, उन्हें फसलों को बड़ा करने और सुरक्षित रखने के लिए खाद/कीटनाशक की जरुरत पड़ती है. अगर आप खेती करते है तो, आपको समझाने की जरुरत नहीं है, और आपको मालूम भी होगा की, खाद कैसे बनता है(आर्गेनिक खाद).

भारत कृषि प्रधान देश है. यहाँ की 2/3rd जमीन का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाता है. मतलब समझ लीजिये की खाद की मांग कितनी होगी। वैसे भी कुछ समय(2022) पहले तक बिहार में यूरिया की शॉर्टेज चल रही थी. किसानों को ज्यादा खाद की जरुरत होती है, खेत को ज्यादा उपजाऊ बनाने के लिए.

आप चाहे तो खाद बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है. नहीं तो आप एक खाद की दुकान भी खोल सकते है. दोनों ही बिज़नेस काफी ज्यादा फायदेमंद है. आप चाहे तो इस बिज़नेस पर भी अपना बिज़नेस दें सकते है.

मिनरल वाटर प्लांट

Bottled mineral water की मांग हमेशा रहती है, मिनरल वाटर की मांग पार्टी, शादी और होटल में बहुत ज्यादा होती है. इसमें आपको हाइजीन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा, क्युकी इसकी मांग हाइजीन की वजह से ही होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आप एक मिनरल वाटर प्लांट लगा सकते है. मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस काफी ज्यादा बिज़नेस है.

इस बिज़नेस में आपको थोड़ा निवेश करना पड़ सकता है. इसमें आपको एक जगह चाहिए होगा, मशीन(फिल्टर्स) और गाड़िया भी चाहिए होंगे। इन सबके लिए आपको निवेश करने की जरुरत पड़ सकती है. लेकिन साथ में ये फायदेमंद बिज़नेस भी है. इसमें कम्पटीशन काफी कम है, तो आपको अपना बिज़नेस सेट करने में ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सीमेंट का ईट बनाना का बिज़नेस

आपको तो मालूम ही होगा की, मिट्टी वाली इट पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, क्युकी उसे बनाने में काफी प्रदुषण होता है. कंक्रीट ब्लॉक(सीमेंट का इट) इसे सीमेंट को कास्ट करके बनाया जाता है. भारत एक विकाशशील देश है, जहां हमेशा कंस्ट्रक्शन का काम चलता रहता है. जिसकी वजह से ईट की होती है.

कुछ साल तक लाल वाले ईट की ही मांग रहती थी, लेकिन अब लोग कंक्रीट ब्लॉक का इस्तेमाल करने लगे है, क्युकी ये मजबूत और टिकाऊ होते है. इसका इस्तेमाल गार्डन पाथ, पेवमेंट, फ्लोरिंग और दीवाल बनाने के लिए किया जाता है. इसमें निवेश काफी कम करना पड़ता है, लेकिन इसकी मांग बहुत जय्दा जिसकी वजह से ये बहुत मुनाफा वाला बिज़नेस बन जाता है.

Candle Making Business

अगर आप एक छोटा बिज़नेस खोज रहे है तो ये आपके लिए हो सकता है, क्युकी ये लगभग 50000 ka business है जिसे कोई भी कर सकता है लेकिन ये बिज़नेस महिलाओ के लिए जय्दा उपयुक्त है.

अगर आप इसे बड़ा करना चाहते है तो आप fancy candles बना सकते है जिसकी खुशबू कमाल की हो. ये लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस है.

इन्वेस्टमेंट- 25000-50000 रुपये

टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग

इसकी मांग तो कही नहीं जाने वाली है, क्युकी अब सभी के पास स्मार्टफोन होता है, और हमेशा फ़ोन के स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए tempered glass की जरुरत पड़ती है. इसकी मांग आने वाले समय में और बढ़ ही जाएगी। ये पिछले कुछ सालों से और भी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है.

ये इंडस्ट्री इतनी तेज़ी से बढ़ रही है की, इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस है. इसमें काफी लोग आ भी रहे, क्युकी इसमें निवेश कम है, मुनाफा ज्यादा है और पोटेंशियल भी बहुत है. सालभर में लाखो लोग अपने फ़ोन के लिए स्क्रीन गार्ड खरीदते है, और बदलते भी है, तो अब आप खुद ही समझ सकते है की, इसमें कितना मुनाफा है.

फर्नीचर मेकिंग

फर्नीचर का इस्तेमाल किस घर में नहीं होता है, ज़रा बताये आप नीचे कमेंट में. आज के समय में हर कोई अपने घर के इंटीरियर पे काफी ज्यादा ध्यान देते है, और इंटीरियर अच्छे फर्नीचर के बिना अधूरी है. भारत का लिविंग स्टैण्डर्ड बदल रहा है, और इसी का नतीजा है की, फर्नीचर की मांग बढ़ रहा है. इसे आप अपने देश में तो कर ही सकते है, लेकिन साथ में आप अपने प्रोडक्ट को विदेश में एक्सपोर्ट भी कर सकते है.

इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, घर और ऑफिस हर जगह होता है. इसको आप छोटे तौर पर भी शुरू कर सकते है, बाद में आप मौका देखकर इसे बढ़ा सकते है. इसको आप 1 से 5 लाख के निवेश से शुरू कर सकते है. निवेश आप इससे ज्यादा भी कर सकते है.

LED light manufacturing बिज़नेस

कुछ साल पहले तक CFL बल्ब का ही इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उससे पहले 100 वाट वाला पीली वाली बल्ब का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन उसे बाद में CFL ने replace कर दिया, क्युकी पीली वाली बल्ब एफ्फिसिएंट नहीं थी, वो ज्यादा बिजली का इस्तेमाल भी करता था और ज्यादा टिकाऊ भी नहीं था. CFL उससे ज्यादा एफ्फिसिएंट था, लेकिन आप उसे भी LED light ने replace कर दिया। क्युकी ये बहुत ज्यादा एफ्फिसिएंट है और टिकाऊ भी है.

बाजार में इसकी ही मांग है, और इसको देखते हुए LED light manufacturing बिज़नेस काफी फायदेमंद बिज़नेस शाबित हो सकता है. आप खुद भी LED light बना सकते है, लेकिन अगर आपको नहीं आता है तो, दुसरो से बनवा सकते है या ट्रेनिंग भी लें सकते है.

इसे आप 1 से 5 लाख तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते है. आपको इसे बनाने में जो भी चीज़ों की जरुरत पड़ेगी आपको वो बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

वायर मैन्युफैक्चरिंग

एक बार पहले मैं बता चूका की भारत एक विकाशशील देश है. यहाँ पर हमेशा कंस्ट्रक्शन होते रहता है, और नए घर और ऑफिस में तार की जरुरत तो पड़ती ही है. और बिजली का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आप वायर बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है. इसे बनाने में जो मशीन की जरुरत होती है, उसकी लगत भी कम है. ये काफी ज्यादा मुनाफ़ा वाला बिज़नेस है.

Automobile part manufacturing

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री हर जगह बहुत तेज़ी से grow हो रहा है. हम सभी जानते है की गाड़ी की कोई-कोई पार्ट समय-समय पर बदलना पड़ता है. तो आपके पास अगर बड़ा इन्वेस्टमेंट है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

ये जरुरी नहीं की आप हर पार्ट्स को बनाये आप कुछ पार्ट्स manufacturing के साथ शुरू कर सकते है. इस बिज़नेस में आपको मार्केटिंग भी करना पड़ सकता है सामान को बेचने के लिए. आप चाहे तो marketing के लिए किसी को hire कर सकते है.

इन्वेस्टमेंट- 5-15 लाख रुपये

अब इसी के साथ अगले small manufacturing business ideas in Hindi के बारे में बात कर लेते है.

Eye Glass or Frames manufacturing

ये हमारा नेक्स्ट बिज़नेस आईडिया है जो काफी मुनाफे वाला बिज़नेस शाबित हो सकता है. eye glass और frames का बहुत बड़ा बाजार है.

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको दो चीज़ो की ज़रूरत पड़ेगी पहला है- creativity जो नए डिज़ाइन बनाने आपकी मदद कर सकती है. डिज़ाइन आप out source भी कर सकते है, ये कोई बड़ी समस्या नहीं है. और दूसरी चीज़ जो आपको चाहिए वो है इन्वेस्टमेंट इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

इन्वेस्टमेंट- 5-15 लाख रुपये

T-shirt प्रिंटिंग बिज़नेस

टीशर्ट एक ऐसा क्लोथिंग एक्सेसरीज है जिसका इस्तेमाल हर उम्र के लड़के और लड़किया करते है. इसे आज के समय में फैशन की बहुत बड़ी जरुरत है. प्रिंटेड या प्लेन टी-शर्ट की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है. टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू कर आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है. गर्मी के मौसम में तो इसकी मांग और बढ़ जाती है.

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस को आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है. और इसमें जिस भी मशीन की जरुरत पड़ती है उसके बारे में जानकारी आप इंटरनेट और indiamart से लें सकते है. फिर आप अपने सहूलियत की हिसाब से निवेश कर खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है.

टी-शर्ट आप किसी दुकानदार, व्होलसेलर को सप्लाई दें सकते है. या आप अपनी खुद की ऑनलाइन स्टोर बना सकते है. आप चाहे तो अपने टी-शर्ट को ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी बेच सकते है. यकीं मानिये ये बहुत ही फायदे वाला मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया है.

Cloth Making

इसे आप घरेलू बिज़नेस समझ सकते है. ये भी small manufacturing business ideas in Hindi में से एक है. इसमें आपको कपड़े डिज़ाइन करने का स्किल सिलने का स्किल होना चाहिए

अगर आपको ये दोनों स्किल नहीं आते है तो भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है. आप अपने कपड़े को किसी और डिज़ाइन करवाकर किसी किसी और से सिल्वा सकते है, लेकिन इसमें आपका कॉस्ट थोड़ा बढ़ जायेगा।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मैं एक सुझाव दूंगा की आप पहले schools के यूनिफार्म बनाना शुरू करे फिर बाद में आप इसे बड़ा बिज़नेस कर सकते है.

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना ये बहुत ही अच्छा आईडिया है. इसको सफल लिए आपको फोकस होना होगा और अपने आराम को कुछ समय के लिए भूलना होगा। शुरू करते ही आप जरुरी नहीं की बहुत मुनाफा कमा लेंगे धैर्य रखिये और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिये। सफलता जरूर मिलेगी। आप चाहे तो निचे दिए वीडियो को भी देख सकते है.

Leave a Comment