ये चौकाने वाली बात है की, आधार कार्ड डाटा चोरी हो चूका है इसमें पासपोर्ट डाटा भी शामिल है. 80 करोड़ ये काफी बड़ी संख्या है. आधार कार्ड की चोरी की हुई डाटा डार्क वेब पर बिक रहा है. इससे करोड़ो लोगो का निजी जानकारी खतरे में पड़ गई है.
Aadhar Card डाटा का दूसरी बार चोरी।
Resecurity जो एक cybersecurity फर्म है, इसने सुझाया है की, “pwn001” जो एक थ्रेट एक्टर है, 815 मिलियन भारतीय लोगो का निजी जानकारी ब्रीच फोरम पर लीक कर दिया है. नाम, मोबाइल नंबर, पता पासपोर्ट की जानकारी, उम्र और लिंग जैसे जानकारी को लीक कर दिया है.
ये भी बात पता चल रही है की, ये सारी जानकरी को Rs 66,59,888($80,000) में खरीदी जा सकती है. हो सकता है की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक रही हो. Hunter analysts एक फर्म है, जिसने चोरी की हुई डाटा को वेरीफाई किया है, और सारी जानकारी को सही पाया है.
ये अभी भी नहीं पता चल पाया है की, इस हैकर ग्रुप को इतने ज्यादा लोगो की जानकारी का एक्सेस कैसे मिला है. ऐसा संहा जा रहा है की, ये सारी जानकारिया, Indian Council of Medical Research (ICMR) के डेटाबेस से चोरी हुई है.
एक हैकेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया की, covid-19 के डाटा से 800 मिलियन लोगो का जानकारी चोरी हुआ है.
⚠️ India Biggest Data Breach
Unknown hackers have leaked the personal data of over 800 million Indians Of COVID 19.
The leaked data includes:
* Name
* Father's name
* Phone number
* Other number
* Passport number
* Aadhaar number
* Age#DataBreach #dataleak #CyberSecurity pic.twitter.com/lUaJS9ZPDr— Shivam Kumar Singh (@MrRajputHacker) October 30, 2023
Hunter एनालिस्ट इस लीक की जानकारी इकठ्ठा करते हुए प्रीपेड सिग्नेचर भी पाया है, जिससे ये पता चलता की, ये वो लोग है जिन्होंने predpaid sim लिया है, इससे ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है की, ये डाटा किसी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर से लीक हो सकती है.
फिलहाल कोई भी जानकारी बिलकुल पक्की नहीं है. सीबीआई इस मामले की जाँच कर रही है, और बहुत जल्द इस मामले पर आधिकारिक जानकरी मिल सकती है. ये डाटा लीक बहुत बड़ी, इससे लोगो का आइडेंटिटी थेफ़्ट हो सकती है, और लोगो के प्राइवेसी पर भी इसका असर पडेगा, इसका इस्तेमाल गलत कामो के लिए भी किया जा सकता है.
आप अपनी हर तरह की जानकरी को सुरक्षित रखे, अपने किसी भी दस्तावेज को किसी अनजान वेबसाइट या एप्लीकेशन पर शेयर न करे. अगर आप ये देखना चाहते है की, आप किसी डाटा चोरी का शिकार हुए है या नहीं, इसके लिए आप इस वेबसाइट पर चेक कर सकते है.