Battelgrounds Mobile India, अब एंड्राइड यूजर्स के लिए स्टेबल version में उपलब्ध है Google PlayStore पर. आप BGMI को डाउनलोड कर खेल सकते है. हम सभी को मालूम है की, पिछले PUBG को भारत सरकार ने ban कर दिया था.
Ban से पहले आप जिस भी अकाउंट से pubg खेलते थे वो, किसी काम का नहीं रहा था, क्युकी आप गेम ही नहीं खेल सकते थे. लेकिन Krafton ने Indian PUBG players को अपने PUBG के डाटा को BGMI में ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिया है. इससे आपने जो acheivements पुरे किये है, PUBG में उन सभी को आप BGMI, में ट्रांसफर कर सकते है.
तो इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की, How to transfer PUBG data to Battlegrounds India.
तो अब बिना किसी देरी के इस tutorial को शुरू करते है. एक बात आप और जान लीजिये की आप 31 दिसंबर 2021 के बाद डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे, इसलिए उससे पहले ही आप डाटा ट्रांसफर कर लीजिये।

How to transfer PUBG data to BGMI via facebook?
जैसा की आप सभी को मालूम है की, डेवेलपर्स ने gamers को डाटा ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिया है, तो आपको ये भी जान लेना चाहिए की आप क्या-क्या ट्रांसफर कर सकते है. Developers के मुताबिक आप, निकनेम, character id, basic info, season rewards और mission progress. लेकिन आप in-game, फ़ोन नंबर्स, मैसेज, रैंकिंग, कनेक्शन, clan डाटा जैसे चीज़ो को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
डाटा ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले Battlegrounds Mobile India खोले उसके बाद, आप एक नया अकाउंट बनाये।
- आप फेसबुक, ट्विटर और गूगल से अकाउंट बना सकते है.
- जब आप अकाउंट बनाएंगे उस समय आपसे इन-गेम character को customise करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप कर सकते है.
- पिछला स्टेप पूरा करने के बाद, स्क्रीन पर पॉप-उप आएगा जिसमे लिखा होगा, “Account data transfer” ये आपसे ये भी पूछेगा की, आप इंडिया में रहते है या नहीं।
- यहां आपको “Yes, please continue” पर क्लिक करना है. डाटा ट्रांसफर कन्फर्म करने के लिए.
- इसके आपको एक कंसेंट देना होगा, PUBG से BGMI में डाटा ट्रांसफर करने के लिए. इसके लिए आपको Yes पर tap करना होगा।
- इस स्टेप में आपको Facebook या ट्विटर सेलेक्ट करना होगा। अगर अपने PUBG में फेसबुक से अकाउंट बनाया था तो आपको फेसबुक सेलेक्ट करना है, नहीं तो अगर ट्विटर से बनाया था तो, ट्विटर।
- फेसबुक या ट्विटर सेलेक्ट करने के बाद, ब्राउज़र में लॉगिन पेज खुलेगा, जहां आपको यूजर id और पासवर्ड से लॉगिन करना है.
- पिछला स्टेप पूरा करने के बाद, आपके सामने एक prompt आएगा, जिसमे लिखा होगा, की आप Proxima Beta Pvt ltd से Krafton में डाटा ट्रांसफर कर रहे है. इसके लिए फिर से आपको yes पर tap करना है.
ऊपर दिए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका, PUBG data BGMI में ट्रांसफर हो जायेगा। लेकिन अगर अपने PUBG पर गूगल से अकाउंट बनाया था तो, आप इस मेथड से डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
गूगल से PUBG data ट्रांसफर करने के लिए आपको VPN का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो illegal हो सकता है.
Transfer Pubg data to Battlegrounds Mobile India वाया गूगल
आप सभी को मालूम ही होगा की, गूगल अब embedded browser से लॉगिन सपोर्ट नहीं देता है. इसका मतलब ये हुआ की आप गूगल से PUBG डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे BGMI में.
लेकिन एक तरीका है जिससे आप गूगल से सारे pubg डाटा को BGMI में ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको VPN यूज़ करना पड़ेगा, एक ban application को ओपन करने के लिए, illegal हो सकता है. इस मेथड को अपनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
- इसके लिए सबसे पहले VPN download करना होगा। प्लीज आप हमारे द्वारा बताये गए VPN का ही इस्तेमाल करे.
- उसके बाद आपको PUBG मोबाइल OBB और APK फाइल डाउनलोड करना है. उसके बाद उसे इनस्टॉल करे.
- इनस्टॉल करने के बाद VPN से कनेक्ट हो जाये, उसके बाद PUBG mobile को खोले।
- उसके बाद आप अपने PUBG अकाउंट को फेसबुक या ट्विटर से लिंक कर दें.
- अब आपको पिछले मेथड में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
तो कुछ इस तरह से आप PUBG डाटा ट्रांसफर कर सकते है BGMI में, अगर अपने गूगल से अकाउंट बनाया था तो.
क्या BGMI में ग्लोबल प्लेयर के साथ खेल सकते है?
BGMI के developers इस चीज़ पर काम कर रहे है ताकि, BGMI प्लेयर्स, pubg के ग्लोबल प्लेयर्स के साथ खेल सके. फिलहाल आप सर्वर बदल कर आप ऐसा कर सकते है.
Data ट्रांसफर एरर क्यों आ रहा है?
ऐसा आमतौर पर गलत अकाउंट चुनने से होता है, इंटरनेट कनेक्शन की वजह से भी ऐसा एरर आ सकता है.
तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.