Jio Phone tricks in Hindi- 7 मज़ेदार ट्रिक्स

हम सभी को मालूम है की, जिओ फ़ोन एक फीचर फ़ोन है, और जब से ये बाजार में आया है, तब से इसने लोगो को ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. ये फीचर फ़ोन बाकि दूसरे फीचर फ़ोन से अलग है. इस फ़ोन में आप 4g इंटरनेट चला सकते है, इसे wifi से कनेक्ट कर सकते है. इसके अलावा वीडियो कॉल और whats app भी उसे कर सकते है और तो और आप जिओ फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है. मतलब की आप एंड्राइड का मज़ा उठा सकते है, इस फ़ोन में. तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमलोग आज के इस पोस्ट में Jio Phone tricks in Hindi, जानने की कोसिस करेंगे, जिसकी मदद से हमारा और भी फायदेमंद शाबित हो सकता है.

यहाँ बताये सारे jio phone tips and tricks, आप बोल सकते है की, hidden है. इस फीचर्स को आपको खोजना पड़ेगा। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको खोजना नहीं पड़ेगा।

Jio Phone tricks in Hindi

ये सारे जिओ फ़ोन टिप्स एंड ट्रिक्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें पहला ट्रिक ये है की आप आप अपने जीमेल कांटेक्ट को जिओ फ़ोन में इम्पोर्ट कर सकते है.

जिओ फ़ोन में जीमेल कांटेक्ट इम्पोर्ट कैसे करे?

जब भी हम एक नया फ़ोन लेते है तो, सबसे पहला काम होता है, अपने कॉन्टेक्ट्स को नए फ़ोन में भेजना पुराने फ़ोन से. अगर आपने अपने कांटेक्ट को अपने जिओ सिम में रखा है तो, सीधे आप अपने सिम को नए जिओ फ़ोन में दाल दें, कांटेक्ट अपने आप नए फ़ोन में चला जायेगा।

लेकिन अगर आपने अपने अपने कांटेक्ट को गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में रखा है तो ये, आसान नहीं होगा। इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. जिओ फ़ोन में कांटेक्ट ऐप खोले।
  2. अब आपको सेटिंग्स में जाना है.
  3. इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है और इम्पोर्ट कांटेक्ट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  4. यहाँ आपको एक जीमेल का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करना है.
  5. अब आपको जीमेल id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है. इसके बाद KAI OS एक्सेस मांगेगा जो आपको दें देना है.
  6. अब आप जब भी कांटेक्ट ऐप खोलेंगे को तो आप, वो सारे कांटेक्ट दिख जायेंगे जिसे आपने अपने जीमेल अकाउंट में सेव किया था.

तो ये था पहला जिओ फ़ोन ट्रिक जिसकी मदद से आप आपने जीमेल कांटेक्ट को फ़ोन में इम्पोर्ट कर सकते है.

Call forwarding

अगर आपको अपने जिओ फ़ोन में कॉल फॉरवार्डिंग फीचर यूज़ करना है तो, आप सबसे पहले फ़ोन सेटिंग में जाये उसके बाद आपको network & connectivity टैब में जाना है, अब स्क्रॉल डाउन करे और कॉल फॉरवार्डिंग वाला ऑप्शन चुने, अब आप अपने जरुरत के हिसाब से ऑप्शन चुन लें. यहाँ पर आपको वो वाला नंबर भी देना होगा जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है, तो कुछ इस तरह से आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते है जिओ फ़ोन में.

ब्राउज़र ट्रैकिंग रोके जिओ फ़ोन में

जैसे दूसरे ब्राउज़र आपके ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते है, ठीक उसी तरह जिओ फ़ोन का डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र आपके ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है. इसके ऑफिसियल ऐप को आपको कोई ऐसा ऑप्शन नहीं मिलेगा जिससे आप हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है. ब्राउज़र ट्रैकिंग को बंद करने के लिए, आपको सबसे सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी & सिक्योरिटी टैब में जाना होगा।

यहाँ आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा “ब्राउज़िंग प्राइवेसी” यहाँ से आप अपने ब्राउज़िंग हिस्ट्री और ब्राउज़र कैश को डिलीट कर सकते है. यहां आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा “Do not track” इसे इनेबल करने के बाद आप अपने को वेबसाइट और ऐप पर ट्रैक होने से रोक सकते है.

जिओ फ़ोन में स्क्रीन लॉक कैसे सेट करे?

ये Jio Phone tricks in Hindi, आपके फ़ोन के सिक्योरिटी को लेकर ठीक रहेगा। इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन सेटिंग्स खोलना है, उसके बाद आपको प्राइवेसी & सिक्योरिटी टैब में जाना है फिर आपको स्क्रीन लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. अब आपको यहां पर 4 डिजिट का पिन डालना है और ओके पर क्लिक करना है. अब आपके जिओ फ़ोन में पासकोड सेट होगा गया है. इसके बाद से आपको फ़ोन अनलॉक करने के लिए पासकोड डालना होगा।

अब हमलोग अपने अगले Jio Phone tricks in Hindi के बारे में जान लेते है.

USb केबल से डाटा ट्रांसफर कैसे करे जिओ फ़ोन में

किसी स्टोरेज डिवाइस से जिओ फ़ोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. क्युकी ये ऑप्शन turned off रहता है जिओ फ़ोन में इसीलिए आप डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको स्टोरेज सेटिंग में जाना होगा फ़ोन सेटिंग्स से. यहाँ आपको USB storage वाला ऑप्शन चुनना है, इसके बाद से आप फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे USB केबल से फ़ोन में.

Jio phone लैंग्वेज कैसे बदले?

क्या आपको मालूम है की, जिओ फ़ोन में 22 अलग-अलग भाषाएँ उपलब्ध है. तो अगर आपको अपने जिओ फ़ोन के लैंग्वेज बदलना है तो, आपको फ़ोन सेटिंग में जाने के बाद आपको Personalization टैब में जाना होगा, यहाँ आपको लैंग्वेज वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. फिर उसके बाद अपना मनपसंद भाषा को चुन सकते है. उसके बाद चुने हुए भाषा में आपका फ़ोन लैंग्वेज बदल जायेगा। ये काम आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी कर सकते है.

Jio phone सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करे?

ये एक फीचर फ़ोन है, उसके बाद भी इस फ़ोन में रेगुलर इंटरवल पर सिस्टम अपडेट आते रहता है. कुछ ऐसे भी फीचर भी जो इस फ़ोन में काम नहीं करता है जैसे की, डिजिटल पेमेंट।

अगर आपको जानना है की, कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट आया है,तो ये जानने के लिए आपको सबसे पहले फ़ोन सेटिंग खोलना होगा उसके आपको device टैब में जाना है, अब आपको डिवाइस इनफार्मेशन में जाना है, उसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है, जहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा “LYF Software Update”, इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको अगर कोई OTA update आया तो, उसकी जानकारी मिल जाएगी।

जिओ फ़ोन से जुड़े कुछ आम सवाल।


जिओ फोन से बिना केबल के टीवी कैसे चलाएं?

आप जिओ फ़ोन से बिना केबल से कनेक्ट किये चला सकते। अगर आप जिओ फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर देते है तो, आप टीवी चला पाएंगे।

जिओ फोन से टीवी के सिग्नल कैसे मिलाए?

जिओ से आप टीवी सिग्नल नही सकते है.

जियो मोबाइल में मेमोरी कार्ड क्यों नहीं चलता?

आप जिओ फ़ोन में अलग से मेमोरी कार्ड लगाकर चला सकते है.

जियो फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

जिओ फ़ोन में मेमोरी कार्ड यूज़ करने के लिए आपको मेमोरी स्लॉट में एक मेमोरी कार्ड डालना होगा। मेमोरी कार्ड स्लॉट खोलने के लिए आपको बैककवर और बैटरी निकलना होगा, उसके बाद आप मेमोरी कार्ड लगा सकते है.

जिओ फोन में यूसी ब्राउजर कैसे लोड करें?

जिओ फ़ोन में यूसी ब्राउज़र को लोड नहीं कर सकते है.


जिओ फोन के ब्राउजर में लॉक कैसे लगाएं?

ऐसा संभव नहीं है.

तो इस आर्टिकल में मैंने आपको कुल 7 Jio Phone tricks in Hindi, बताया जो आपके काम की हो सकती है. अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो, आप इसे उनके साथ जरूर शेयर करे जो जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है. आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है.

Leave a Comment