Reliance Jio Mart shopping कैसे करे What’s app पर? Easy Way

कुछ दिन पहले रिलायंस जिओ और फेसबुक का समझौता हुआ था 5.7 बिलियन डॉलर का. इस डील के कुछ ही दिनों के बाद जिओ ने अपने Reliance Jio Mart को what’s app पर live कर दिया है. इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की कैसे आप Reliance Jio Mart shopping कैसे करे What’s app पर? How to shop on jio mart on What’s app?

अगर आप भी जानना चाहते है की कैसे jio mart par shopping kaise kare whats app पर तो ये पोस्ट आपके लिए है.
Reliance Jio Mart एक online shopping platform है, जहाँ से आप अभी फीलहाल किराना की खरीददारी कर सकते है. ये अभी पूरी तरह से लाइव नहीं है, Reliance Jio Mart launch date भी अभी सामने नहीं आई है.

अगर आप मुंबई, ठाणे, कल्याण या फिर नवी मुंबई के रहने वाले है तो आप Reliance Jio Mart से whats app से किराना खरीद सकते है. इसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे ही जरुरी सामान घर पर मंगवा सकते है, वो whats app की मदद से. तो चाहलिये अब जानते है की कैसे Reliance Jio Mart whats app से खरीदारी कर सकते है.

Reliance Jio Mart shopping कैसे करे What’s app पर?

इसके सबसे पहले आपके पास एक whats अकाउंट होना सबसे जरुरी है, जो सभी के पास होता है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Reliance Jio Mart- 88500 08000

  • सबसे पहले आप इस whats number को अपने contact में सेव कर ले- 88500 08000 ये Reliance Jio Mart whats app number है, इसी नंबर पर आप order करेंगे.
  • अब आपको इस jio Mart number पर एक मैसेज भेजना हैं, “Hi”.
  • जैसे आप इस number hi लिखकर मैसेज भेजेंगे वैसे ही आपको मैसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा- “Welcome to JioMart WhatsApp Order Booking Service” और एक लिंक भी आएगा. ये लिंक सिर्फ 30 min के लिए ही वैध रहेगा, नया लिंक जेनेरेट करने के लिए आपको फिर से hi भेजना होगा.
  • अब आपको इस link पर क्लिक करना है, ये लिंक आपको एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ पर आपसे आपका personal details माँगा जायेगा जैसे की mobile number, area, locality etc. मतलब जहाँ पर delivery करना है वहाँ का डिटेल.
  • ये सारे डिटेल्स देने के बाद आप एक नए पेज पर अपने-आप चले जायेगे, जहाँ पर आपको सामने की लिस्ट मिल जाएगी, अब आपको जो सामान चाहिए उसे आप कार्ट में जोड़ ले.
  • अब आप आर्डर कर दे, आपको अभी पैसे देने की जरुरत नहीं है. जैसे ही आपका आर्डर कम्पलीट हो जायेगा वैसे ही आपको एक मैसेज मिलेगा जिसे आपका bill और उस किराना स्टोर का address मिलेगा गूगल मैप का.
  • इसका बाद आपको अगला message मिलेगा, जब दुकानदार आपके सामान को पैक कर लेगा, अब आप बताये गए पते पर जाकर आप payment कर अपना सामान ले सकते है.

आपको शाम के 7 बजे से पहले order करना होगा, जिससे का नजदीकी दुकानदार 2 ke अंदर आपके सामान की packing कर ले. 2 दिन का मतलब max 2 दो दिन है.

इस तरह के शॉपिंग से आपको लम्बे लाइन में या फिर दुकार पर खड़े होने की जरुरत नहीं. अभी COVID-19 का खतरा पूरी दुनिया पर क़यामत ढाह रही है. इसलिए ये जरुरी है की हम social distancing का पालन करे, और बहार जाते समय mask का इस्तेमाल जरुरी रूप से करे.
और ऐसा करना में Reliance Jio Mart कारगर शाबित हो सकता है. और इससे डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा.

तो इस पोस्ट के लिए बस इतना है, अभी के आप घर पर रहे, और सुरक्षित रहे.
आज है तो कल है.

Leave a Comment