VPN kya hota hai? अगर आप लोगो को इसका इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए। vpn kya hai इससे पहले VPN ka full form, Virtual Private Network होता है. इसकी मदद से हमलोग इंटरनेट पर दूसरे नेटवर्क से secure connection बना सकते है. इसका इस्तेमाल से हमलोग geo-restricted websites को एक्सेस करने और आपकी browsing activity को कोई न देख सकते इसके लिए भी हमलोग vpn का इस्तेमाल करते है.
बहुत लोग ये सर्च करते है की Vpn se free net kaise kaise chahlaye, तो आप ऐसा नहीं कर सकते है ये बस आपको दूसरे से server securely connect कर देता है.
VPN kya hai?
अगर सीधे शब्दों में समझा जाये तो VPN की मदद से हमलोग किसी दूसरे कंप्यूटर(server) से कनेक्ट होकर उस server के internet connection से internet use करते है. तो इसका मतलब ये हुआ आप जिस server से connect हुए है और वो दूसरे देश का सर्वर है तो सभी को लगेगा की आप उस कंट्री से है लेकिन असल में ऐसा नहीं है, तो इस तरह से आप किसी भी चीज़ को एक्सेस कर सकते जो आम तौर पर नहीं कर पाते है.
तो इसका इस्तेमाल करने का क्या फायदा है, इसे भी जान लेते है-
- इसके मदद से हमलोग किसी भी geo restriction को bypass कर सकते है.
- मन लीजिये आपको कोई शो देखना है लेकिन वो आपको कंट्री में उपलब्ध नहीं तो इसकी मदद से आसानी देख सकते है.
- अगर आप public wifi का use कर रहे है तो ये secure connection देता है जिसकी वजह से आप fraud से सेफ रहेंगे।
- ये आपके location को हाईड कर देता है जिसकी वजह से आप anonymous हो सकते है.
- Government और ISP आपको easily track नहीं कर पाते है.
- Torrent network पर भी आपको सेफ रखता है.
वीडियो कालिंग क्या है, कैसे करे?
आजकल लोग VPN app का इस्तेमाल geographic restrictions को bypass करने के लिए जय्दा करते है, जिसकी मदद से वो सब कंटेंट दूसरे देश से देख पाए. अब हम लोग ये तो जान चुके है की VPN kya hota hai?
VPN क्यों यूज करे?
अब हमलोग ये जानने की कोसिस करते है की हमे VPN क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? इसको इस्तेमाल करने के कुछ कारण है जो निचे दिए गए है-
- किसी भी restricted या फिर blocked कंटेंट/वेबसाइट को खोलने में मदद करता है.
- कोई show आपके देश में उपलब्ध नहीं है तो उसे आराम से देखा जा सकता है.
- ISP को आपको track करने में मुश्किल होगी।
- एक सिक्योर कनेक्शन बना सकते है अपने और सर्वर के बीच.
- आपके लोकेशन को छुपा देता है.
- Torrent करने में भी आपकी मदद करता है.
ये कुछ कारण थे जिसकी वजह से आपको ये सर्विस यूज करना चाहिए। लेकिन आप ध्यान में रखे की आप किसी भी illegal activity या फिर illegal sites पर न जाये ये आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकता है, और पकड़े जाने पर आपको सजा भी हो सकता है. इसका इस्तेमाल खुद की security के लिए करे न की गलत काम करने के लिए.
ये भी बिलकुल सच है की जय्दातर लोग इसका इस्तेमाल banned कंटेंट/वेबसाइट एक्सेस करने के लिए ही करते है.
VPN कैसे काम करता है?
तो अब इसे भी समझने की कोसिस करते है, VPN एक tunnel(सुरंग) की तरह होता है आपके कंप्यूटर/फ़ोन/टेबलेट और सर्वर के बीच. आपका कंप्यूटर VPN server से कनेक्ट होता है जो किसी भी देश में हो सकता है(सर्वर आपको खुद सेलेक्ट करना होता है), फिर आप जो भी एक्टिविटी करते है वो सारे VPN सर्वर के थ्रू जाता-आता है.
और इसी के वजह से आपका सही लोकेशन न दिखकर vpn server address दीखता है.
क्युकी मैंने पहले ही आपको बता दिया है की वीपीएन टनल के जैसे होता है, तो एक बार जब आप कनेक्ट हो जाते है तो आपके browsing activity पर नज़र रखना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन VPN provider जनता है की आप क्या कर रहे है(अगर आप https connection पर है तो ये भी बहुत कम हो जाता है.)?
लेकिन बहुत ऐसे provider है जो आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करते है, अगर आपको वो भी जानना है तो इसे आगे पढ़ते रहे.
इससे कनेक्ट होकर ऐसा नहीं है की आप कुछ भी एक्सेस कर लेंगे आप जो चाहे तो ऐसा बिलकुल नहीं है. जब भारत में tiktok बैन हुआ था तो बहुत लोगो ने ऐसा करने की कोसिस की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं।
वीपीएन कितने प्रकार के होते है?
अब जानने की कोसिस करते है की ये कितने प्रकार के होते है. ये आमतौर पर दो-प्रकार के है.
- Remote Access VPN
- Site to Site VPN
VPN प्रोटोकॉल्स के प्रकार
- Internet Protocol Security or IPSec
- Layer 2 Tunneling Protocol (L2TP)
- Point – to – Point Tunneling Protocol (PPTP)
- Secure Sockets Layer (SSL) और Transport Layer Security (TLS)
- OpenVPN
- Secure Shell (SSH)
वीपीएन का यूज़ कैसे करे?
सभी बातों को जानने के बाद अब जानने की कोसिस करते है की इसका इस्तेमाल कैसे करे? इसका इस्तेमाल बहुत आसान है. VPN कैसे सेट करे? इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
कंप्यूटर पर-
- सबसे पहले एक vpn app download और इनस्टॉल करे.
- अब उसे खोले और जरुरी परमिशन दे app खुद ही कर लेता है.
- इसके बाद आप अपना सर्वर सेलेक्ट करे और अब कनेक्ट पर क्लिक करे.
ये प्रोसेस ही सब app में काम करता है नाम और buttons अलग जगह पर होंगे।
कंप्यूटर के लिए best vpn–
- Cyberghost
- Protonvpn
- Windscribe
Smartphone पर कैसे करे?
स्मार्टफोन पर भी आपको same process फॉलो करना है, स्मार्टफोन के लिए कुछ अच्छे और free vpn app निचे लिस्ट लिया है-
- protonvpn
- Touchvpn
बेस्ट फ्री वीपीएन
अगर आपको अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर के लिए बेस्ट फ्री वीपीएन चाहिए तो आप इस वीडियो को जरूर देखे और शेयर करे दुसरो के साथ ताकि उन्हें भी पता चल सके.
तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही मिलते है अगले पोस्ट में तब तक अपने को सेफ रखे. और इस ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल्स को पढ़े और जानने के लिए.
अगर आप चाहे तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है वह मैं cyber security और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो बनता हूँ.
वीपीएन क्या है? END